स्कूलों की शिक्षा प्रणाली पर ध्यान दें अधिकारी

By: Jun 21st, 2018 12:02 am

बिलासपुर— उपमंडल बिलासपुर की सक्षम समीक्षा बैठक बिलासपुर उपमंडल अधिकारी नवीन आहूजा की अध्यक्षता में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर में आयोजित की गई। इस मौके पर एसडीएम नवीन आहूजा ने विद्यार्थियों के अधिगम स्तर में सुधार को लेकर सभी महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर खंड के सभी अधिकारियों से फीडबैक लिया तथा आगामी कार्रवाई के लिए स्पष्ट निर्देश भी जारी किए और बैठक में कई महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। उन्होंने सक्षम समीक्षा बैठक में मई माह में आयोजित मासिक परीक्षा की समीक्षा की, जिसके आधार पर उपमंडल अधिकारी बिलासपुर ने सभी बीईओ तथा क्लस्टर इंचार्ज को स्पष्ट निर्देश दिए कि विद्यालयी स्तर पर कमियों को उजागर कर उनका समाधान किया जाए ताकि विद्यार्थियों के अधिगम स्तर में सुधार किया जा सके, सभी विद्यालयों में सक्षम रजिस्टर बनाया जाए जिसमें बच्चों के सीखने के स्तर में क्रमिक सुधार का जिक्र हो तथा यह भी कहा कि सक्षम अध्यापकों की मदद से निम्न प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के अध्यापकों को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने सभी बीईओए बीआरपीए एबीआरसी को कहा कि वह विद्यालयों का निरंतर शैक्षिक दौरा करें, जिससे बेहतर कार्य करने वाले अध्यापकों को प्रोत्साहित किया जा सके और जहां पर कुछ कमियां हैं वहां सुधार के सुझाव दिए जा सकें। उपमंडलाधीश नवीन आहूजा ने कहा कि हमें तीनों  खंडों को सक्षम बनाने के लिए एक विशेष रणनीति बनानी होगी ताकि निम्न प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की पहचान की जा सके और उनकी कमियों को दूर किया जा सके। इस के साथ के साथ जुलाई मास में आयोजित होने वाली पीटीएम से संबंधित चर्चा हुई। इस मौके पर खंड बिलासपुर के बीईओ नरेश कुमार, खंड सढौरा के बीइओ रामचंद्र जांगड़ा, खंड बिलासपुर के बीईओ राजकुमार, तीनों खंडों में कार्यरत प्रधानाचार्य मुख्याध्यापक, क्लस्टर इंचार्ज व बीआरपी तथा एबीआरसी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App