स्कूलों में गठित होंगे मतदाता जागरूकता क्लब

By: Jun 22nd, 2018 12:05 am

डाइट देहलां आयोजित बैठक के दौरान डीसी ने दी जानकारी

ऊना – उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के सभी स्कूलों में 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को शामिल कर मतदाता जागरूकता क्लबों का गठन किया जाएगा। उन्होेंने कहा कि इन क्लबों के गठन में स्कूल की कक्षा नौवीं से 12वीं तक पढ़ने वाले सभी बच्चों का पंजीकरण किया जाएगा तथा इनके संचालन के लिए स्कूल के एक अध्यापक को बतौर नोडल अधिकारी तैनात किया जाएगा। उपायुक्त गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) देहलां में जिला के तीन विकास खंडों बंगाणा, गगरेट तथा अंब से संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्यों एवं मुख्याध्यापकों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत गठित किए जाने वाले इन क्लबों में भावी मतदाताओं को चुनाव से संबंधित तमाम प्रक्रिया की जानकारी से अवगत करवाया जाएगा। जिसमें मतदाता बनने की प्रक्रिया से लेकर मतदान होने तक की तमाम जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन भावी मतदाताओं को भारत चुनाव आयोग की तमाम जानकारी के साथ-साथ ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों की कार्यप्रणाली बारे भी अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली में पांच वर्ष में एक बार मतदाता को अपना प्रतिनिधि एवं सरकार चुनने का मौका मिलता है, ऐसे में एक अच्छा वोटर ही एक अच्छी सरकार चुन सकता है। ऐसे में मतदाताओं को वोट के महत्त्व बारे व्यापक जन जागरूकता लाना जरूरी है। उपायुक्त ने सभी स्कूलों के मुखियों को विज्ञान प्रयोगशालाओं के बेहतर संचालन पर भी जोर दिया ताकि बच्चों को इन प्रयोगशालाओं का लाभ मिल सके तथा उनके अंदर वैज्ञानिक प्रतिभा को विकसित किया जा सके। उन्होंने स्कूलों में चल रहे प्रेरणा एवं प्रयास प्लस कार्यक्रमों के भी बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया। इसके अलावा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान को स्कूलों में ठीक तरह से चलाने पर भी बल दिया। उन्होने बच्चों को आपदाओं बारे भी जागरूक करने  को लेकर समय-समय पर मॉकड्रिल करवाने पर भी जोर दिया। इस मौके पर एसडीएम हरोली गौरव चौधरी, प्रधानाचार्य डाइट एवं प्रोजेक्ट अधिकारी एमएसए व एसएसए कमलजीत सिंह, तहसीलदार चुनाव राजेश डोगरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App