स्कूल बसों का दें ब्यौरा

By: Jun 24th, 2018 12:10 am

धर्मपुर —गरली हादसे के बाद धर्मपुर प्रशासन सजग हुआ है। उपमंडल धर्मपुर के तहत पड़ने वाले निजी स्कूलों को स्कूल बसों और बच्चों की पूरी जानकारी एसडीएम को देनी होगी। मंगलवार तक हर निजी स्कूल प्रबंधक को स्कूल में बच्चों की संख्या, क्लास रूम, खेल मैदान और स्कूल बसों का ब्यौरा देना होगा। इस संबंध में शनिवार को एसडीएम धर्मपुर एचएस राणा ने उपमंडल के सभी प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक कर नियमों का सख्ती से पालन करने के आदेश जारी किए। इस बैठक में उपमंडल के 23 स्कूलों के प्रबंधकों ने भाग लिया। बैठक में प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों से भी उन्हें जो समस्याएं आ रही हैं, उस बारे में विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम एचएस राणा ने सभी स्कूल प्रबंधकों से स्कूल में बच्चों की संख्या, क्लास रूम, खेल मैदान और स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को लाने और छोड़ने के लिए कितनी बसें लगा रखी हैं, उनके नंबर के बारे में विस्तार से पूरी रिपोर्ट मंगलवार तक देने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो अभिभावक अपनी गाड़ी में बच्चों को स्कूल छोड़ने आते हैं, उसकी रिपोर्ट भी स्कूल प्रबंधन तैयार करके दें। इसके अलावा जो बच्चे निजी गाडि़यों या टैक्सी में आते हैं, उसका भी पूरा ब्यौरा दें। उन्होंने कहा कि स्कूल इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जो भी चालक स्कूल प्रबंधन रख रहा है, उनका लाइसेंस वैध होना चाहिए व प्रबंधक इस बात का भी ध्यान रखें कि जिस चालक को नियुक्त किया गया है, वही चालक गाड़ी चला रहा हो। बसों या गाडि़यों में स्कूल प्रबंधन का मोबाइल नंबर अंकित होना चाहिए। डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल ने कहा कि जो भी स्कूल प्रबंधक नियमों की अनदेखी करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में थाना प्रभारी धर्मपुर सूरम सिंह सहित विभिन्न पाठशालाओं के प्रबंधक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App