स्पेशल चिप लगाकर ट्रैक किए जाएंगे अमरनाथ यात्रियों के वाहन

By: Jun 25th, 2018 12:06 am

ड्रोन से भी होगी निगरानी, डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

पहलगाम – जम्मू-कश्मीर में 28 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए सारे इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। जम्मू में यात्रा के आधार शिविर भगवती नगर से लेकर बाबा बर्फानी की मुख्य गुफा तक प्रशासन, पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने यात्रियों को सहूलियत देने के लिए फुलप्रूफ प्लान तैयार कर लिया है। इसके साथ ही यात्रा के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए भी केंद्रीय एजेंसियों, सेना और राज्य पुलिस के जवानों को जिम्मेदारी देने का काम शुरू कर दिया गया है। अमरनाथ यात्रा के दौरान इस बार पहली बार वाहनों की ट्रैकिंग के लिए रेडियो व्हीकल ट्रैकिंग फैस्लिटी की व्यवस्था की गई है। इस खास व्यवस्था के तहत पंजाब से सटी राज्य की सीमा पर विशेष सेंटर बनाए जाएंगे, जहां यात्रा के लिए आने वाले वाहनों पर एक खास चिप लगाई जाएगी। इस चिप के जरिए वाहनों की लाइव ट्रैकिंग की जा सकेगी, जिससे कि किसी भी वाहन को यात्रा मार्ग से भटकने से रोका जा सके। इस खास सिस्टम के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी एसडी सिंह जम्वाल ने बताया कि इस चिप के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी वाहन यात्रा के दौरान अपने मार्ग से न भटके। इस चिप को यात्रा मार्ग के बीच बने तमाम प्वाइंट्स पर चेक भी किया जाएगा और हर प्वाइंट को पार करने के बाद वाहन की जानकारी एक सेंट्रल सिस्टम पर फीड हो जाएगी। वहीं सुरक्षा इंतजामों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बार पुलिस और सभी अन्य एजेंसियों के समन्वय से यात्रियों के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा केंद्र से मांगी गई अर्द्धसैनिक बलों की टीम भी यहां पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए आधार शिविर से लेकर यात्रा मार्ग और मुख्य दर्शन स्थल तक पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं और यात्रियों की सुविधा का खास ध्यान रखा जा रहा है। इन सब के अलावा जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस के अलावा राज्य पुलिस के जवानों की तैनाती भी गई है। जवानों की तैनाती के साथ हाई-वे की निगरानी के लिए ड्रोन का इंतजाम भी किया गया है। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा के लिए इस बार डेढ़ लाख से ज्यादा यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है, इसे देखते हुए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रियों की सुविधाओं और लंगर कमेटियों के लिए विशेष बंदोबस्त किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App