स्विट्जरलैंड ने 1-1 पर रोका ब्राजील

By: Jun 19th, 2018 12:07 am

रोस्तोव-ओन-दोन — फुटबाल विश्व कप में इस बार सनसनीखेज परिणामों का सिलसिला जारी है। गत चैंपियन जर्मनी की सनसनीखेज हार के बाद पांच बार के चैंपियन ब्राजील को स्विट्जरलैंड ने रविवार रात को ग्रुप-ई मुकाबले में 1-1 के ड्रा पर रोककर अंक बांट लिए। ब्राजील ने 20वें मिनट में बढ़त बनाई थी, लेकिन स्विट्जरलैंड को दूसरे हाफ में 50 वें मिनट में स्टीवन जुबेर ने कार्नर किक पर शानदार हैडर से गोल दाग कर बराबरी पर ला दिया। इससे पहले मैच के 20वें मिनट में फिलिप कोटिन्हो ने जबरदस्त शॉट से गोल कर ब्राजील को बढ़त दिलाई थी, जो आधे समय तक ही कायम रह पाई। कोटिन्हो का 25 गज की दूरी से जोरदार शॉट लहराता हुआ गोलपोस्ट के अंदरूनी हिस्से से लगता हुआ गोल में चला गया। पहले हाफ में लगातार संघर्ष कर रही स्विस टीम ने दूसरे हाफ में गति पकड़ी और पिछली सेमीफाइनलिस्ट ब्राजील को चौंका दिया। मैच के 50वें मिनट में मिली कॉर्नर किक पर जुबेर ने हवा में काफी ऊंचा उछालते हुए शानदार हैडर लगाया और ब्राजीली गोलकीपर के पास इसे रोकने के लिए कोई मौका नहीं था।

जकड़े रखे नेमार

स्विट्जरलैंड के डिफेंडरों ने ब्राजील के स्टार फॉरवर्ड नेमार को पूरी तरह मार्क किए रखा और उन्हें खुलने का कोई मौका नहीं दिया। नेमार को तो कई बार जर्सी पकड़कर गिराया गया या फिर उन्हें पीछे से धक्का दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App