‘हमारा गांव’ सुधारेगी एजुकेशन लेवल

By: Jun 19th, 2018 12:05 am

गांव-गांव जाकर शिक्षा से लोगों को जोड़ रहे प्रथम संस्था के पदाधिकारी

घुमारवीं -बच्चों के आधारभूत शैक्षणिक स्तर को सुधारने के लिए  प्रथम संस्था की मुहिम हमारा गांव वरदान बनेगी। इस मुहिम के तहत बच्चों को समूहों में बैठाकर पढ़ाया व सीखाया जा रहा है, जिससे बच्चे खेल-खेल में एक-दूसरे से सीख रहे हैं। इसमें अहम बात यह है कि इस मुहिम को संस्था के बाद भी जीवंत रखा जाएगा। संस्था के पदाधिकारी चयनित गांवों के युवाओं, माताओं और दूसरे लोगों को शिक्षा के साथ जोड़ रहे हैं। इससे वह आसानी से बच्चों का आधारभूत शैक्षणिक स्तर सुधार सके। राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली अग्रणी गैर-सरकारी संस्था प्रथम ने इस मुहिम के तहत बिलासपुर जिला के पांच गांवों को चुना है, जिनमें जिला बिलासपुर के कोठी, कंदरौर, दाभला, भदरोग तथा सोई गांवों को शामिल किया है। प्रथम संस्था इस मुहिम के तहत बच्चों के अधिगम स्तर को बढ़ाने सहित लोगों को गुणात्मक शिक्षा के प्रति जागरूक कर रही है। मुहिम के तहत संस्था ने चयनित गांवों में हमारा गांव कार्यक्रम के तहत गांव के कक्षा पहली से आठवीं कक्षा के सभी बच्चों की जांच कर ली है। जून माह में चयनित गांवों में समुदाय की सहायता से गांव के बच्चों के साथ भाषा, गणित और अंग्रेजी संबंधी गतिविधियों और बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से सिखाया जा रहा है। इस मुहिम के लिए प्रत्येक गांव में प्रथम टीम के सदस्यों को कार्यक्रम से संबंधित प्रशिक्षण व सामग्री दी गई है, जिसकी सहायता से वे बच्चों को रोजाना एक निश्चित समय में समूह में हिंदी पढ़ना-लिखना, गणित करना और अंग्रेजी की कहानियां पढ़ना एवं स्वयं का अंग्रेजी शब्दकोश बनाना जैसी गतिविधियां गांव के जागरूक लोगों की सहायता से करा रहे हैं। जिनका समय कक्षा दूसरी से आठवीं के सभी बच्चों के साथ हर रोज शाम पांच से सात बजे रहता है। इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गांव में माताओं को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए घर-घर जा कर एवं चर्चाओं द्वारा अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने पर सशक्त किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App