हमीरपुर में बाबू जी! जरा संभलना

By: Jun 14th, 2018 12:05 am

हमीरपुर  —शहर में फुटपाथ की टूटी स्लैब्स अभी तक दुरुस्त नहीं हो पाई हैं। टूटी स्लैब्स राहगीरों के लिए परेशानी बन हुई है। बस स्टैंड व नादौन चौक के मध्य दो जगहों से स्लैब्स के टूटने से हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि वाहनों को इन स्लैब्स पर चढ़ाने से यह स्लैब्स टूटी है। दो माह होने को है कि लेकिन अभी तक लोक निर्माण विभाग द्वारा इन टूटी स्लैब्स को रिपलेस नहीं किया गया। बस स्टैंड के समीप व सत्यम कांप्लेक्स के बाहर टूटी इन स्लैब्स की मरम्मत न होने से राहगीर परेशानियां झेल रहे हैं। स्थानीयों के अनुसार विभाग बस स्टैंड से नादौन चौक तक की इस फुटपाथ पर रेलिंग लगाकर स्लैब्स के बार-बार टूटने की घटनाओं से निजात पाई जा सकती है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में लोक निर्माण विभाग ने सत्यम कांपलेक्स के बाहर टूटी की फुटपाथ की टूटी स्लैब्स को रिपलेस कर इनकी जगह नई स्लैब्स लगाई थी। हालांकि अब इनमें से कुछ में दरारें आ गई है और कुछ टूट चुकी हैं। लिहाजा अब फुटपाथ की यह टूटी स्लैब्स लगातार हादसों को निमंत्रण दे रही है। बस स्टैंड से लेकर नादौन चौक तक फुटपाथ पर कई जगह से स्लैब्स में दरारें आई हैं, तो कुछ टूटकर कर नाले में गिर गई हैं। टूटी स्लैबों के चलते राहगीरों का भी फुटपाथ पर चलना दूभर हो गया है। इसके चलते आए दिन दुर्घटनों का अंदेशा बना रहता है। इन टूटी स्लैब्स के बीच लोगों को यहां से बचकर निकलना पड़ रहा है। स्थानीयों दुकानदारों के अनुसार इन टूटी स्लैब्स के बारे में नगर परिषद व लोक निर्माण विभाग को भी अवगत करवा दिया गया है, लेकिन अभी तक इसे बदला नहीं गया है। इसके चलते लोग रोजाना इस समस्या से जुझ रहे हैं। रात के समय किसी अनजान व्यक्ति का इस फुटपाथ से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। फुटपाथ के नीचे से गंदगी का नाला बह रहा है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति स्लैब्स के टूटने से बने गड्ढे में गिरता है, तो इससे बड़ा हादसा पेश आ सकता है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App