हरियाणा में योग आयोग का गठन

By: Jun 22nd, 2018 12:02 am

झज्ज्र में सीएम खट्टर का ऐलान, कहा; तंदरूस्त रहने के लिए संडे हो फन-डे

झज्जर— हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को कहा कि राज्य में योग का प्रसार प्रचार करने के लिये योग आयोग का गठन किया जाएगा। श्री खट्टर ने चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अपने संबोधन में लोगों को खुश रहने का मूलमंत्र देते हुए उन्हें अपना जीवन तनाव रहित रखने के लिए कम से कम एक दिन खुद को समर्पित करने का सुझाव दिया और कहा कि इसके लिये संडे यानि रविवार को फंन-डे बनाया जा सकता है जिससे वे हफ्तेभर खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि इस एक दिन वे आत्मचिंतन कर अपनी शक्ति को पहचानें ताकि जीवन में सकारात्मकता का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्तर पर सकारात्मक होने पर देश और समाज का भी विकास होता है। उन्होंने जीवन को आनंदमयी बनाने, दिनभर शरीर में ऊर्जा के निरंतर प्रवाह तथा ताजगी बनाए रखने के लिए प्रतिदिन योग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि योग से इंसान का आत्मिक, शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक समेत सर्वांगीण विकास होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भौतिक विकास के साथ लोगों के मन में प्रसन्नता का भाव जगाने के लिए राज्य के सभी जिलों में राहगिरी कार्यक्रमों का पाक्षिक या मासिक आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने झज्जर जिले में आयोजित राहगिरी कार्यक्रम को अभूतपूर्व बताया और इसके लिए जिला प्रशासन और लोगों को बधाई दी। श्री खट्टर ने कहा कि तनावमुक्त रहना और मन को खुश रखना भी जीवन की एक कला है। भूटान का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि वहां की सरकार ने तो लोगों को खुश रखने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ हैप्पीनेस भी बनाया है। आज विश्व में ‘वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स’ की भी बात हो रही है यानि किसी देश के नागरिकों के जीवन में खुशहाली को भी मापा जा रहा है। राज्य में राहगिरी का आयोजन भी इसी उद्देश्य से किया जा रहा है ताकि हरियाणावासी भौतिक विकास के साथ-साथ खुशहाली व तनाव रहित जीवन का आनंद उठा सकें। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक नवदीप सिंह विर्क कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रोहतक से झज्जर तक साइकिल पर सवार होकर पहुंचे। मुख्यमंत्री को जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने उसे सराहनीय बताया बताया। उन्होंने योग क्रियाओं के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र राहुल और छात्रा कनिका को भी सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App