हर व्यापारी का बनेगा आई कार्ड

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

 बैजनाथ —व्यापार मंडल बैजनाथ की प्रथम बैठक अध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कार्यकारिणी के गठन के साथ व्यापारियों के हित में महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस अवसर पर अनिल शर्मा ने कहा कि बैजनाथ बाजार की नालियों को शीघ्र पक्का करवा कर बाहर से आने वाले लोगों के लिए बाजार में खरीददारी करने के लिए दस से 15 मिनट गाड़ी खड़ी करने की व्यवस्था की जाएगी। बाजार में बिजली के पोल जो यातायात व्यवस्था के लिए बाधक बनते हैं। शीघ्र हटवाने के प्रयास किए जाएंगे। बैजनाथ के हर व्यापारी के आई कार्ड बनाए जाएंगे, वहीं हर दुकान को पंजीकृत प्रमाण पत्र व्यापार मंडल देगा। साथ में हर दुकानदार से 20 रुपए प्रति माह का शुल्क लिया जाएगा, जो किसी भी व्यापारी की जटिल समस्या के समय आर्थिक रूप में सहायता के लिए होगा। पिछले तीन सालों से शॉप एक्ट के लाइसेंस नहीं बने हैं। शीघ्र बनवाए जाएंगे। नगर पंचायत के साथ मिलकर बाजार की सफाई व्यवस्था को सुधारने के प्रयास किए जाएंगे। वहीं उपमंडल अधिकारी से मिलकर डंपिंग साइट बनवाने के लिए सहयोग किया जाएगा। हर तीन माह उपरांत व्यापार मंडल की बैठक की जाएगी व हर डेढ़ महीने बाद कार्यकारिणी की बैठक की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App