हिमाचल की बेटियों ने छुआ आसमां

By: Jun 17th, 2018 12:03 am

रमेहड़ की जुड़वा बहनें सेना में

पालमपुर— भवारना के गांव रमेहड़ की प्रियसी डोगरा ने सेना में लेफ्टिनेंट बन अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम चमकाया है। वह चंडी मंदिर कमांड अस्पताल चंडीगढ़ में बतौर लेफ्टिनेंट सेवाएं देंगी। प्रियसी एयरफोर्स कमांड अस्पताल में अपनी ट्रेनिंग पूरी कर 11 जून को पासआउट हुई हैं। प्रियसी के पिता सुरजीत कुमार पालमपुर में बतौर एसडीओ विद्युत उपमंडल में तैनात हैं, जबकि माता कुसुम कुमारी गृहिणी हैं। वहीं प्रियसी की जुड़वा बहन पल्लवी डोगरा का चयन बतौर मेडिकल आफिसर के लिए हो गया है। हालांकि अभी तक उनकी पासआउट परेड नहीं हुई है। उनके भाई दुष्यंत लुधियाना में वैटरिनरी आफिसर के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। एसडीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि दोनों बेटियों ने उनका सपना पूरा किया है।

देहलां की ऋचा नर्सिंग लेफ्टिनेंट

ऊना— विधानसभा क्षेत्र ऊना के गांव अपर देहलां की बेटी ऋचा भाटिया सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं। 11 जून को बंगलूर में आयोजित दीक्षांत समारोह में सेना द्वारा ऋचा को लेफ्टिनेंट के रैंक से शोभित किया गया और उनकी पहली पोस्टिंग कमांड अस्पताल नॉर्दन कमांड उधमपुर (जम्मू) में हुई है। ऋचा को यह रैंक कालेज ऑफ नर्सिंग कमांड हास्पिटल ऐयर फोर्स बंगलूर से साढ़े तीन वर्ष का जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कोर्स उत्तीर्ण करने के उपरांत दिया गया है। ऋचा के पिता राज कुमार मैहतपुर स्थित एक निजी उद्योग में कर्मचारी हैं तथा माता शुभलता गृहिणी हैं। ऋचा ने जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला से दसवीं में 9.2 सीजीपीए तथा प्लस-टू मेडिकल में 78 प्रतिशत अंक हासिल करने के उपरांत 2014 में कालेज ऑफ नर्सिंग बंगलूर में दाखिला लिया और कड़ा परिश्रम कर यह मुकाम हासिल किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App