11 आईएएस अफसरों को सुपर टाइम स्केल

By: Jun 23rd, 2018 12:15 am

प्रशासनिक अधिकारियों 14 साल की सर्विस के बाद मिला 4-9-14 का लाभ

शिमला— सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों को सुपर टाइम स्केल दिया है। इनको 14 साल की सर्विस के बाद 4-9-14 का लाभ प्रदान किया गया है। शुक्रवार को इनके प्रोमोशन आर्डर हुए, जिसमें इनका वेतनमान भी बढ़ा है। यह आईएएस अधिकारी वर्ष 2001 व 2002 बैच के हैं, जिनको सुपर टाइम स्केल प्रदान किया गया है। इनका नया वेतनमान 1,44,200-2,18, 200 का होगा। इनमें 10 अधिकारियों को वर्ष 2016 से नए वेतनमान का लाभ मिलेगा, वहीं एक अधिकारी को 2017 से लाभ दिया जाएगा। जिन आईएएस अधिकारियों को सुपर टाइम स्केल दिया गया है, उनमें हाल ही में प्रतिनियुक्ति पर गए लैदर एक्सपोर्ट काउंसिल चेन्नई के कार्यकारी निदेशक आर. सेलवम, आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की निदेशक नंदिता गुप्ता, एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक डा. संदीप भटनागर, सचिव युवा सेवाएं एवं खेल विभाग दिनेश मलहोत्रा, डिवीजनल कमिश्नर कांगड़ा राजीव कुमार शंकर, मंडलायुक्त शिमला डा. सुनील कुमार चौधरी, सचिव वित्त अक्षय सूद, निदेशक प्रशासन सेंट्रल विजिलेंस कमीशन दिल्ली जीके श्रीवास्तव, सेवानिवृत आईएएस अधिकारी जेआर कटवाल, विशेष सचिव ऊर्जा डा. अजय शर्मा तथा निदेशक जनगणना पंजाब एवं चंडीगढ़ डा. अभिषेक जैन के नाम शामिल हैं। सेवानिवृत अधिकारी जेआर कटवाल, जो कि वर्तमान में विधायक बन चुके हैं, को नोशनल आधार पर वर्ष 2016 का लाभ दिया जाएगा। इसका फायदा उनकी पेंशन में होगा। क्योेंकि तय समय पर यह प्रमोशन नहीं हो पाई थी और उस दौरान वह सेवानिवृत्त हो गए, लिहाजा अब उनको यह पुराना लाभ प्राप्त होगा।

एक डीएसपी का तबादला

शिमला — सरकार ने एक डीएसपी का तबादला किया है, जबकि एक का तबादला रद्द किया है। आदेशों के अनुसार डीएसपी राजू को सीआईडी क्राइम शिमला  लगाया गया है। राजू को पदोन्नति के बाद सरकार ने डीएसपी विजलेंस केलांग भेजा था, लेकिन वहां ज्वाइनिंग से  पहले ही सरकार ने इनको डीएसपी क्राइम शिमला के पद पर भेजा है। उधर, पदोन्नति के बाद पोस्टिंग का इंतजार कर रहे धनराज को डीएसपी चतुर्थ बटालियन जंगलबेरी तैनात किया गया है। इसके साथ ही सकोह बटालियन से विजिलेंस चंबा के लिए अंडर ट्रांसफर चल रहे डीएसपी तिलक राज का तबादला रद्द कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App