12 करोड़ भारतीयों ने की ऑनलाइन शॉपिंग

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

उद्योग संगठन एसोचैम-रिसर्जेंट की रिपोर्ट, स्मार्टफोन से ज्यादा एक्टिव हुए लोग

नई दिल्ली— देश में स्मार्टफोन के उपयोग में हो रही बढ़ोतरी के कारण इस वर्ष करीब 12 करोड़ लोगों के ऑनलाइन खरीददारी करने का अनुमान है। उद्योग संगठन एसोचैम और रिसर्जेंट द्वारा किए गए एक संयुक्त अध्ययन की रिपोर्ट के अनुसार उपभोग और लॉजिस्टिक में सुधार होने से इस वर्ष ऑनलाइन खरीददारी करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने का अनुमान है। इससे ई कॉमर्स से खरीददारी करने वालों की संख्या बढ़कर करीब 12 करोड़ पर पहुंचने की संभावना है। पिछले वर्ष 10.5 करोड़ लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि कपड़े, मोबाइल फोन, एयर कंडीशनरों से लेकर उपभोक्ता वस्तुओं तक की ऑनलाइन खरीददारी हो रही है। इस अध्ययन में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बंगलूर, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे और दूसरे शहर के लोग शामिल हैं। इससे यह साफ जाहिर होता है कि देश के लोग ऑनलाइन के प्रति कुछ ज्यादा ही एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। इससे ये अनुमान भी लगाया जा सकता है कि लोग ऑनलाइन जैसी सुविधाओं को पूरा फायदा ले रहे हैं। पिछले साल 10.5 करोड़ लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग की थी। इस साल बढ़कर करीब 12 करोड़ लोगों के ऑनलाइन शॉपिंग अनुमान है।

65 फीसदी ने स्मार्टफोन का किया प्रयोग

इस वर्ष 60 से 65 फीसदी ग्राहकों के स्मार्टफोन के जरिए ऑनलाइन खरीददारी करने का अनुमान है, जबकि वर्ष 2017 में यह संख्या 40 से 45 फीसदी रही है। इस सर्वेक्षण में शामिल लोगों में से 89 फीसदी इंटरनेट का जबरदस्त उपयोग करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App