14 साल पुरानी टैक्सी ने कैसे लांघा रोहतांग…

By: Jun 7th, 2018 12:05 am

केलांग —कोलंग सड़क हादसे में एक नया मोड़ आ गया है। विदेशी सैलानियों को मनाली से लेह ले जा रही जे एंड के की टैक्सी करीब 14 साल पुरानी निकली है। ऐसे में उक्त गाड़ी को कैसे रोहतांग को पार करने का परमिट मिला इस पर सवाल खड़े हो गए हैं। हलांकि प्रशासन का तर्क है कि जो रोहतांग परमिट की साइट है, उसमें ही टैक्सी चालक ने गलत जानकारी भर परमिट हासिल किया है, लेकिन फिर भी प्रशासन इस मामले की जांच करेगा।  उधर, इस पूरे मामले में विदेश मंत्रालय व इजरायली एंबेसी भी अपने स्तर पर मामले की जांच करवाने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि देश के सबसे ऊंचे दिल्ली-लेह मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मारी गई विदेशी महिला की मौत ने जहां टूरिज्म डिवेलपमेंट काउंसिल के इंतजामों की पोल खोल दी है, वहीं रोहतांग वेबसाइट को दरकिनार कर सैलानियों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। दिल्ली-लेह मार्ग में लाहुल-स्पीति के कोलंग में विदेशी पर्यटकों से भरा वाहन दुर्घटना होने के बाद खुलासा हुआ है कि यहां एनजीटी के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।  एनजीटी के आदेशों के मुताबिक रोहतांग दर्रा से दस साल से ज्यादा पुराना पर्यटक वाहन नहीं जा सकता है, लेकिन  सबसे ऊंचे मार्ग दिल्ली-लेह पर केलांग से 14 किलोमीटर की दूरी पर कोलंग में जिस टयोटा क्वालिस में इजरायली महिला की मौत हुई है और पांच अन्य विदेशी पर्यटकों सहित छह घायल हुए हैं, वह वाहन 14 वर्ष पुराना निकला है।  रोहतांग जाने वाले पर्यटकों को रोहतांग परमिट लेना पड़ता है, जो ऑनलाइन है। इसके अलावा वियोंड रोहतांग जाने वाले पर्यटकों को भी ऑनलाइन परमिट मिलता है, लेकिन रोहतांग वेबसाइट दस वर्ष से पुराने वाहनों की पंजीकरण को स्वीकार ही नहीं करती है। बावजूद इसके 14 वर्ष पुराना वाहन जम्मू-कश्मीर से मनाली कैसे पहुंचा और मनाली से विदेशी पर्यटकों को ले जाकर वापस कैसे गया। इसमें बडे़ गड़बड़झाले का मामला सामने आ रहा है। उधर, एसपी लाहुल-स्पीति राजेश धर्माणी का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। पुलिस वाहन के पंजीकरण की जांच करेगी। उधर, उपायुक्त कुल्लू यूनुस का कहना है मामला लाहुल-स्पीति का है। ऐसे में वहां की पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है। उनका कहना है कि जहां तक रोहतांग परमिट की साइट की बात है वह भी इसकी जांच करेंगे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App