18 साल में तैयार हुआ शहीद का स्मारक

By: Jun 19th, 2018 12:05 am

 हमीरपुर —ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे बिछड़े चमन तुझ पे दिल कुर्बान……। अपने देश की आन-बान और शान के लिए इसी जज्बे के साथ देश के सपूत सरहदों पर वीरगति को प्राप्त हुए, लेकिन हमारे सियासतदानों ने उन शहीदों के नाम का एक पत्थर लगाने के नाम पर भी केवल राजनीति रोटियां सेंकी। हैरत की बात यह है कि शहीद के नाम का एक स्मारक बनाने के लिए करीब 18 साल लग गए। यहां बात हो रही है देश पर अपनी जान न्योछावर करने वाले टौणीदेवी तहसील के भटेड़ पंचायत के गांव बकन्यार के कैप्टन कर्म सिंह की।  शहीद के छोटे भाई बली राम ने बताया कि वह पंद्रह सालों से कोशिश कर रहे थे कि स्मारक बनाया जाए। कई नेता आते थे और कहते थे कि वे प्रशासन से बात करके बनवा देंगे, लेकिन एक पत्थर तक नहीं लगा। फिर चार जून, 2016 को हमने रविंद्र सिंह डोगरा से संपर्क साधा, जो कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष होने के साथ एक समाजसेवी भी हैं। उन्होंने प्रशासन से मिलकर 40 हजार रुपए की पहली किस्त 22 जून, 2016 को मंजूर करवा दी, लेकिन पंचायत के ढुलमुल रवैये के कारण काम देर से शुरू हुआ तथा पैसे खत्म हो गए। उसके बाद 2017 में फिर डोगरा ने जिलाधीश से पैंतीस हजार अनुदान चुनावों से पहले दिलवा दिया था, परंतु काम चुनावों के बाद 2018 में हुआ। इस बार भी पैसे खत्म हो गए और जिलाधीश से थोड़ी मदद का आग्रह किया गया था। हम चाहते थे कि काम जल्द शुरू हो, इसलिए खुद ही पैसे डालकर काम पूरा किया। बली राम जी का कहना है कि यदि प्रशासन अनुदान देना चाहता है तो सीधा परिवार को दें, अन्यथा न दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App