20 लाख से चमकेगा मां बज्रेश्वरी का दरबार

By: Jun 20th, 2018 12:10 am

बैठक में मंदिर ट्रस्ट ने लिया फैसला, बजट पास

कांगड़ा— माता बज्रेश्वरी देवी ट्रस्ट निफ्ट संस्थान के सहयोग से मंदिर के सौंदर्यीकरण पर 20  लाख रुपए खर्च करेगा। यह निर्णय मंगलवार को यहां आयोजित मंदिर ट्रस्ट की बैठक में लिया गया। सहायक मंदिर आयुक्त शशिपाल नेगी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में वर्ष 2018 का बजट भी पारित किया गया। बैठक की जानकारी देते हुए मंदिर अधिकारी नीलम ठाकुर ने बताया कि छह करोड़ रुपए की अनुमानित लागत 11.25 करोड़ रुपए के व्यय का बजट पारित किया गया है। उन्होंने बताया कि माता ब्रजेश्वरी देवी मंदिर व आसपास के मंदिरों के सौंदर्यीकरण व उनके इतिहास से भक्तों को अवगत करवाने के लिए 20 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है, जबकि शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने  के लिए 15 लाख रुपए, मिशन मार्ग पर म्यूजियम बनाने के लिए 20 लाख रुपए, मंदिर के भीतर मॉडल किचन बनाने पर 20 लाख रुपए, बाइपास पर टायलेट और शेड बनाने पर नौ लाख रुपए, मंदिर के भीतर सोलर ग्रिड  पावर प्लांट लगाने पर 20 लाख रुपए, शहर व मंदिर के आसपास वाटर एटीएम, बेंच व  डस्टबिन स्थापित करने पर आठ लाख रुपए, मंदिर सराय हाल में पेंटिंग लर्निंग सेंटर बनाने पर पांच लाख, यात्री सदन गुप्त गंगा  में स्टील शेड बनाने पर 12.50 लाख तथा इंटरलॉकिंग पावर ब्लॉक्स बनाने पर 10 लाख खर्च किए जाएंगे। बैठक में मंदिर परिसर से बाहर स्थलों की सफाई व्यवस्था व लंगर संचालन बारे भी चर्चा की गई। मंदिर में उत्सव मनाने के लिए भी 30 लाख रुपए का प्रावधान इस बार बजट में  किया गया है, जबकि यह राशि पिछले साल 22 लाख रुपए थी। बैठक में निफ्ट संस्थान के संयुक्त निदेशक दिनेश रांगड़ा, पंडित राम प्रसाद शर्मा, नरेंद्र शर्मा, उमाशंकर, सत प्रकाश सोनी, तिलक शर्मा, मनीष भल्ला, राकेश मेहरा, कमल गुप्ता, सूर्य प्रकाश व सुरेंद्र मेहता मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App