23वें दिन खत्म हुआ युकां का अनशन

By: Jun 25th, 2018 12:05 am

घुमारवी —विधायक राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं के लिए दो डाक्टरों के आदेश करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व स्वास्थ्य मंत्री विपन परमार का आभार जताया है। श्री गर्ग ने कहा कि अस्पतालों में चल रही चिकित्सकों की कमी को दूर करने को प्रयास चल रहे थे घुमारवीं के लिए अभी प्रदेश सरकार ने दो चिकित्सकों की ही नियुक्ति की है जबकि अन्य चिकित्सकों के रिक्त पद भरने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। श्री गर्ग ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है घुमारवीं में भी पिछले कुछ दिनों से चिकित्सकों की कमी चल रही थी जिसे पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार से मांग की थी लेकिन इस दौरान एक भी घुमारवीं को लोगों को असुविधा नहीं आने दी घुमारवीं घुमारवीं अस्पताल में डेपुटेशन के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करते रहे। लोगों के साथ यहां चिकित्सकों के रिक्त पद भरने का का वादा किया था जिसे प्रदेश सरकार ने पूरा कर पूरा कर दिया है। वहीं रविवार को युवा कांग्रेस का अनशन 13वें दिन में पहुंच कर समाप्त हो गया। सरकार की तरफ  से भराड़ी व घुमारवीं के लिए डाक्टरों की नियुक्ति के आदेश होने पर पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने जूस पिला कर अनशन तुड़वाया। इस अवसर पर धर्माणी ने कहा कि मोदी सरकार के समय पूरे देश में स्वस्थय सेवाएं चरमरा गई हैं  तथा बिलासपुर से मंत्री होने के बावजूद जिला के सभी अस्पतालों में हालात बिगड़ चुके हैं।  उन्होंने युवा कांग्रेस को जनता की लड़ाई लड़ने व उसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए बधाई दी।  इस अवसर पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन चंदेल ने इस जंग में सहयोग करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा 28 तारीख को प्रस्तावित चक्का जाम के ऐलान को वापस लेने की घोषणा की  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनहित में लोगों के हक की लड़ाई के लिए युवा कांग्रेस हमेशा तैयार है । इस अवसर पर नगर परिषद की अध्यक्षा गीता महाजन, पार्षद श्याम शर्मा, रीता बंसल, दीना नाथ, राजेंदर भारद्वाज, मनोहर लाल, राजीव शर्मा, नितिन, प्रदीप, संजीव, मनोज, मनीष, आशुतोष, देवेंद्र, अमित, रितेश, ज्वाला प्रसाद, विनोद कंवर, मनोज, सुरेंद्र गोल्डी, अश्विनी, दीपक ,संजीव ठाकुर, रवि धीमान, नीरज, धर्मपाल, अमरदास व रजनीश मेहता आदि उपस्थित थे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App