24 घंटे ऑन रखें मोबाइल

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

फतेहपुर  —समिति हाल फतेहपुर में बुधबार को उपमंडल के सभी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की विशेष बैठक की अध्यक्षता एसडीएम फतेहपुर बलबान चंद मंडोत्रा ने की।  इसमें सबसे पहले एसडीएम ने  बैठक के निर्धारित समय से देरी पर आने पर कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाई । उन्होंने कहा कि जब हम ही समय का पालन नहीं करेंगे, तो आम जनता को राहत कैसे मिल पाएगी ।  बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि बरसात के मौसम में सभी अधिकारी व कर्मचारी अपना मोबाइल बंद न रखे । साथ ही सभी विभाग 25 जून से पूर्र्व अपना-अपना नोडल अधिकारी नियुक्त कर सूची एसडीएम कार्यालय में जमा करवाएं । 25 जून से पूर्व लोक निर्माण विभाग सड़कों के किनारे बनी सभी नालियों को साफ  करे , ताकि बरसात का पानी बिना किसी रुकावट बहता हुआ खड्डों व नालों तक पहुंच पाए ।  साथ ही आईपीएच विभाग को पेयजल स्कीमों को ढकने के भी निर्देश दिए , ताकि बरसात का पानी  पेयजल स्कीमों में न जा पाए।  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बरसात में किसी भी तरह की आपदा आने पर राहत व बचाव कार्य की तुरंत कार्रवाई कर सके, इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया  । इसमें तहसीलदार, बीडीओ, बीएमओ, एसडीओ लोक निर्माण विभाग व निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सदस्य बने। पहली जुलाई से 15 अगस्त तक एसडीएम कार्यलय के नंबर 01893-256222 पर 24 घंटे आपदा संबंधी जानकारी दी जा सकती है।

…बैठक में इन्होंने भरी हाजिरी

कार्यवाहक बीडीओ श्याम सिंह, खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र राठौर, बीएमओ सुरेंद्र भारद्वाज , प्रिंसीपल फतेहपुर इंद्र सिंह, एसई वीपीओ राज कुमार , सीडीपीओ ओम प्रकाश, नायब तहसीलदार प्रेम शर्मा , एसडीओ गुरबख्श धीमान, एएसआई गुरधियान सिंह  व संजय गुलेरी सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App