25 जून तक लगाएं सीसीटीवी कैमरे

By: Jun 21st, 2018 12:00 am

एसएचओ चंडीमंदिर सुरेश ने होटल मालिकों को दिए दिशा-निर्देश

पंचकूला— देश-विदेश में पर्यटन के तौर पर प्रसिद्ध हरियाणा के इकलौते पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में सैलानियों के लिए होटलों में सुरक्षा पर डीसीपी पंचकूला के निर्देशों से एसएचओ चंडीमंदिर सुरेश कुमार ने मोरनी पहाड़ी क्षेत्र के होटल मालिकों के साथ बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में उन्होंने सभी होटलों में 25 जून तक सीसीटीवी कैमरे तथा अन्य सुरक्षा इंतजाम पूर्ण करने के निर्देश दिए। मोरनी खंड के होटल मालिकों को बैठक में संबोधित करते हुए एसएचओ चंडीमंदिर सुरेश कुमार ने कहा कि कहा कि होटलों में सुरक्षा के इंतजाम पूर्ण होने चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी होटल सीसीटीवी कैमरो से लैस करवा दिए जाएं। इसके साथ ही होटल में ठहरने वाले हर सैलानी की पहचान पत्र की फोटो कापी होटल के रिकार्ड में रखी जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोरनी के होटलों में शराब परोसने की सूचना उन्हें मिल रही है, जिसके लिए उन्होंने कहा कि वह खुद नियमित चैकिंग करेंगे, अगर ऐसा कोई होटल पकड़ा गया तो उसके विरु द्ध कानूनी कार्र्रवाई की जाएगी।  उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा होटलों में होने वाली गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी होटल में सदिग्ध गतिविधियां पाई जाती हैं तो उस होटल के मालिक पर कड़ी  कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तथा दोषी होने पर सजा भी दी जाएगी। उन्होेंने कहा कि होटल मालिक नियमों की पालना करें तथा प्रशासन को सहयोग दें ताकि एक सभ्य समाज का निर्माण किया जा सके। उन्होंने सभी होटल मालिकों को 25 जून तक सभी सुरक्षा इंतजाम पूर्ण करने तथा होटलों को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी होटल मालिकों को नियमों का पालन करने का आग्रह किया। इस अवसर पर मोरनी पुलिस चौंकी प्रभारी मांगे राम, करनैल सिंह, सतीश कुमार, पुष्पिंद्र सिंह, राम सिंह आदि मौजूद रहे।

सेक्टर पांच में राज्यपाल करेंगे योग

पंचकूला—हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रातः 6ः30 बजे पंचकूला के सेक्टर पांच में स्थित परेड ग्राउंड में योग दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचकूला के उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि योग दिवस के अवसर पर दोपहर बाद तीन से सायं पांच बजे तक जिला सचिवालय के सभागार में योग पर आधारित सेमीनार भी आयोजित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App