29 अमरीकी उत्पादों पर चार गुना तक बढ़ा आयात शुल्क

By: Jun 22nd, 2018 12:06 am

ट्रेड वार को लेकर भारत का ट्रंप को करारा जवाब

नई दिल्ली— भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमरीका से आने वाले 29 उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ा दिया है। इन उत्पादों में बंगाली चना, मसूर दाल और आर्टेमिया शामिल हैं। अखरोट, सेब और दालों पर शुल्क सबसे ज्यादा बढ़ाया गया है। उदाहरण के लिए अखरोट पर आयात शुल्क 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 120 प्रतिशत किया गया है। इस तरह चार गुना का इजाफा हुआ है। भारत ने यह कदम ट्रंप प्रशासन के ट्रेड वार के जवाब में उठाया है। वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि ये शुल्क चार अगस्त से प्रभावी होंगे। मटर और बंगाली चने पर शुल्क बढ़ाकर 60 प्रतिशत तथा मसूर दाल पर 30 प्रतिशत कर दिया गया है। इनके अलावा बोरिक एसिड पर 7.5 प्रतिशत तथा घरेलू रीजेंट पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है। आर्टेमिया (एक प्रकार की झींगा मछली) पर शुल्क बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है। इनके अलावा चुनिंदा किस्म के नटों, लोहा एवं इस्पात उत्पादों, सेब, नाशपाती, स्टेनलेस स्टील के चपटे उत्पाद, मिश्रधातु इस्पात, ट्यूब-पाइप फिटिंग, स्क्रू, बोल्ट और रिवेट पर शुल्क बढ़ाया गया है। हालांकि, अमरीका से आयातित मोटरसाइकिलों पर शुल्क नहीं बढ़ाया गया है। गौर हो कि कुछ दिन पहले अमरीका ने चुनिंदा इस्पात एवं एल्युमीनियम उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ा दिया था। इससे भारत पर 24.1 करोड़ डालर (करीब 1650 करोड़ रुपए) का शुल्क बोझ पड़ा था। भारत ने इसी के जवाब में ये शुल्क लगाए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App