36 घंटों से मनाली-काजा सड़क ठप

By: Jun 10th, 2018 12:05 am

छोटा दड़ा नाला उफान पर, प्रशासन ने किया अलर्ट जारी, एचआरटीसी की बस फंसी, सैलानी भी लौटे वापस

केलांग –मनाली-काजा मार्ग 36 घंटों बाद भी बहाल नहीं हो पाया  है। छोटा दड़ा के समीप नाले मंे बाढ़ आ जाने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई है, वहीं मनाली से स्पीति घूमने जा रहे सैकड़ों सैलानियों को भी वापस मनाली लौटना पड़ा है। यही नहीं एचआरटीसी के केलांग डिपो की बस भी उक्त सड़क पर फंस गई है। हालांकि छोटा दड़ा के समीप नाले में आई बाढ़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने जहां काजा पुलिस का एक दल मौके पर जायजा लेने के लिए भेजा है, वहीं उक्त मार्ग पर जाने वाले सभी सैलानियों को भी प्रशासन यह बता रहा है कि फिलहाल मार्ग पर वाहनों की आवाजही ठप है। उधर, बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि रविवार तक मार्ग को हर हाल मंे यातायात के लिए बहाल कर दिया  जाएगा। यहां बता दें कि मनाली-काजा सड़क पर पिछले कुछ दिनों से जहां कुछ स्थलों पर पत्थर गिरने का सिलसिला जारी था, वहीं गुरुवार रात अचानक छोटा दड़ा के समीप नाले में बाढ़ आ जाने से मनाली-काजा मार्ग पर यातायात व्यवस्था ठप हो गई। डीएसपी काजा मुकेश बक्शी ने बताया कि जैसे ही उन्हें छोटा दड़ा के समीप नाले के उफान पर बहने की जानकारी मिली उन्होंने पुलिस की एक टीम मौके के लिए रवाना कर दी। उन्होंने बातया कि स्पीति की तरफ से किसी भी वाहन को फिलहाल उक्त सड़क पर नहीं जाने दिया जा रहा है, जिस क्षेत्र में नाला बहता है वह क्षेत्र केलांग पुलिस के अधीन आा है। डीएसपी केलांग हरीश शर्मा ने बताया कि  पुलिस नाले मंे पानी का बहाव काफी बढ़ गया है। इसी बीच नाले के पानी के साथ मलबा भी सड़क पर आया है, जिस कारण मनाली-काजा सड़क पर यातायात ठप हो गया है। उन्होंने बताया कि बीआरओ ने उन्हें कहा है कि रविवार तक हरहाल में सड़क को बहाल कर दिया जाएगा।

नाले के समीप न जाएं

उधर, डीसी लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि छोटा दड़ा के समीप बहने वाले नाले का पानी उफान पर है। ऐसे में प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों व सैलानियों से अपील की है कि उक्त नाले के समीप न जाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस को भी उक्त मार्ग पर तैनात किया गया है। जल्द ही बीआरओ काजा-मनाली मार्ग को बहाल कर देगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App