40 नए मेडिकल स्टोर खोलेगी हिमाचल सरकार

By: Jun 23rd, 2018 12:07 am

शिमला— दवाओं की लूट पर शिकंजा कसने के लिए हिमाचल सरकार ने राज्य में 40 नए मेडिकल स्टोर स्थापित करने का बड़ा फैसला लिया है। सिविल सप्लाई कारपोरेशन के इन मेडिसिन स्टोर्स में सस्ती दरों पर मरीजों को दवाइयां उपलब्ध रहेंगी। प्रदेश भर में इन स्टोर्स की संख्या अभी तक 19 है। लिहाजा इन्हें बढ़ाकर 69 करने का राज्य सरकार ने खाका तैयार किया है। इसके तहत मेडिकल कालेज तथा जिला के अस्पतालों में दवा विक्रेताओं का एकाधिकार टूटेगा और आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। पुख्ता सूचना के अनुसार इस फेहरिस्त में मेडिकल कालेजों के भीतर सिविल सप्लाई के पांच मेडिकल स्टोर खुलेंगे। जाहिर है कि टांडा मेडिकल कालेज में वर्तमान में एक मेडिकल स्टोर है। इसके चलते टांडा में अब सरकारी दवाइयों के स्टोर की संख्या पांच हो जाएगी। इसके अलावा चार नए फार्मासिस्ट बेरोजगारों को टीएमसी के भीतर काउंटर मिल जाएगा। इसी तर्ज पर राजधानी शिमला स्थत प्रदेश के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान आईजीएमसी में तीन मेडिकल स्टोर हैं। राज्य सरकार ने यहां तीन और नए सिविल सप्लाई के मेडिकल स्टोर स्थापित करने का फैसला लिया है। इससे आईजीएमसी के मरीजों को सस्ती दवा खरीद के और ज्यादा विकल्प खुल जाएंगे। इसके अलावा तीन वैटरीनरी फार्मासिस्ट के लिए आईजीएमसी में रोजगार का द्वार खुलेगा। जाहिर है कि एक मेडिकल स्टोर में पांच से लेकर 20 युवाओं के लिए रोजगार के विकल्प खुलते हैं। इस कारण वैटरीनरी फार्मासिस्ट के अलावा हरेक मेडिकल स्टोर कई बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर देंगे। चंबा मेडिकल कालेज में फिलहाल एक भी सिविल सप्लाई कारपोरेशन की मेडिकल शॉप नहीं है। इस कारण सीएमसी में भी एक साथ नए पांच मेडिकल स्टोर खुलेंगे। वर्तमान में सिर्फ चंबा क्षेत्रीय अस्पताल के भीतर सिविल सप्लाई कारपोरेशन का स्टोर है। इसी तर्ज पर सिरमौर जिला के नाहन में पांच नए मेडिकल स्टोर स्थापित होंगे। हमीरपुर मेडिकल कालेज में भी इसी गाइडलाइंस के तहत पांच नए मेडिकल स्टोर खोलने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में सिविल सप्लाई कारपोरेशन की दुकान खोलने का फैसला वर्षों से लटका है। अब मेडिकल कालेज शुरू होने से नियमों में प्रावधान कर दिया है कि इसके भीतर पांच स्टोर खुलेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App