481 रन के पहाड़ तले पिसा आस्ट्रेलिया

By: Jun 21st, 2018 12:05 am

इंग्लिश टीम की 242 रन से जीत, पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त

नाटिंघम— जॉनी बेयरस्टो (139) और एलेक्स हेल्स (147 रन) की शतकीय पारियों से इंग्लैंड ने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को तीसरे मैच में 242 रन से पराजित कर दिया, जो उसकी इस टीम के खिलाफ रनों के लिहाज से भी सबसे बड़ी जीत है। मेजबान इंग्लैंड ने इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त भी कायम कर ली है। इंग्लैंड ने मंगलवार रात यहां तीसरे वनडे में आस्ट्रेलिया के टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी के मौके का भरपूर फायदा उठाया और निर्धारित 50 ओवर की पारी में छह विकेट पर 481 रन का पुरुष क्रिकेट वनडे का विश्व रिकार्ड स्कोर बना डाला। पहाड़ जैसे लक्ष्य के जवाब में पहले ही पस्त आस्ट्रेलियाई टीम 37 ओवर में 239 रन पर आल आउट हो गई। इंग्लैंड ने पुरुष वनडे में अपने ही सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड तोड़ा। इंग्लैंड ने इससे पहले नॉटिंघम में ही 30 अगस्त 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट पर 444 रन बनाए थे। इंग्लैंड हालांकि मामूली अंतर से न्यूजीलैंड की महिला टीम का रिकार्ड नहीं तोड़ पाया, जिसने इस महीने आठ तारीख को आयरलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 490 रन बनाए थे।

वनडे में टॉप-3 स्कोर

स्कोर      टीम        खिलाफ   कब

481/6     इंग्लैंड     आस्ट्रेलिया  2018

444/3     इंग्लैंड     पाकिस्तान 2016

443/9     श्रीलंका    हालैंड     2006


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App