अंडर-19 टूर्नामेंट का वार्षिक कैलेंडर जारी

By: Jul 19th, 2018 12:05 am

 सोलन —उच्च शिक्षा उपनिदेशक सोलन ने जिला में होने वाली वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। जिला में अंडर-19 लड़कों व लड़कियों की होने वाली जोनल व जिलास्तरीय प्रतियोगिता शुभारंभ आठ अगस्त को होगा, वहीं प्रतियोगिताओं का समापन 12 अक्तूबर को होगा। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में करीब दो माह तक आयोजित होने वाली इन प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जानकारी के अनुसार जोनल प्रतियोगिताओं में कंडाघाट जोन की खेलकूद प्रतियोगिता आठ से 10 अगस्त तक रावमापा ममलीग में आयोजित होगी। अर्की जोन की प्रतियोगिता रावमापा डुमैहर (अर्की) में 14 से 16 अगस्त तक और कसौली जोन की प्रतियोगिता भी 14 से 16 अगस्त तक होगी। वहीं, नालागढ़ जोन की प्रतियोगिता राजपुरा स्कूल में 18 से 20 अगस्त तक होगी और बद्दी जोन की प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी में 18 से 20 अगस्त तक आयोजित होगी। इसके पश्चात जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं की शुरूआत होगी। जिलास्तरीय लघु गेम्ज (छात्र) प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खेड़ा ननोवाल में 23 से 25 अगस्त तक आयोजित होंगी। जिलास्तरीय लघु गेम्ज (छात्रा) प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडाघाट में 28  से 30 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी। जिला स्तरीय मेजर गेम्ज (छात्रा) प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर में एक से तीन सितंबर तक और जिला स्तरीय मेजर गेम्ज (छात्र) प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार (बी) में छह सितंबर से आठ सितंबर तक आयोजित होंगी। इसके अलावा छात्रा व छात्राओं की जिला स्तरीय धावक प्रतियोगिताएं 11 से 12 अक्तूबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में आयोजित होंगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App