अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकटों पर जीएसटी लगाना वैश्विक समझौतों के खिलाफ

By: Jul 17th, 2018 12:05 am

नई दिल्ली — एयरलाइन कंपनियों का वैश्विक संगठन आईएटीए ने अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकटों पर माल एवं सेवा कर लगाए जाने का विरोध किया है और इस कराधान को गलत बताया है। संगठन का कहना है कि यह कई वैश्विक समझौतों के खिलाफ है, जिसमें भारत भी पक्षकार है। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन दुनिया के विभिन्न हिस्सों में 280 एयरलाइंस का प्रतिनिधित्व करता है। इसके सदस्यों में एयर इंडिया, जेट एयरवेज तथा विस्तार शामिल हैं। आईएटीए के महानिदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी एलेग्जेंडर डी जुनिआक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय टिकट पर जीएसटी लगाना गलत है। यह अंतरराष्ट्रीय समझौतों के विपरीत है, जिसमें भारत भी पक्षकार है। भारत में जीएसटी लागू किए जाने के बारे में उनकी राय पूछे जाने पर उन्होंने यह बात कही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App