अंधेरे में जी रहे चुराह के 120 परिवार     

By: Jul 28th, 2018 12:05 am

चुराह  – चुराह के दो गांव में 120 परिवार कई दिनों से पसरा अंधेरा को झेल रहे है। खराब रास्ते के कारण विद्युत विभाग की टीम भी गांव तक नही पहुंच पाई। ऐसे में गांववासियों को अभी भी अंधेरे में ही कुछ रातें काटनी पड़ सकती हैं। गौर हो कि बघेईगढ़ नाले में बीते दिनों बादल फटने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। यहां कंगेला व कुणगा गांव में करीब 120 परिवार अंधेरे में रातें काट रहे हैं, जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को यहां एसडीओ रोशन लाल की अगवाई में टीम कंगेला गांव की तरफ  रवाना हुई लेकिन रास्ता खराब होने के कारण बीचे रास्ते से ही लौट आए। एसडीओ रोशन लाल ने कहा कि उन्होंने टूटे पोल और लाइन का मुआयना तो कर लिया है, लेकिन गांव तक रास्ता बहुत खराब हालत में है ऐसे में उन्हें गांव तक पहुंचने से पहले ही लौटना पड़ा। बोर्ड का कहना है कि विद्युत लाइन का नुकसान भी बहुत हुआ है ऐसे में यह कार्य ठेकेदार द्वारा ही किया जाएगा। बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण कई परिवार अंधेरे में हैं। स्थानीय लोगों में  केशव राम, रवि कुमार,  बशीर मुहम्मद, महबूब, तेज सिंह,  विपिन कुमार, कुलदीप, डील राम आदि ने भी दोनों गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App