अधिशाषी अभियंता को बताई समस्याएं

By: Jul 12th, 2018 12:05 am

 पांवटा साहिब —ऑल हिमाचल पीडब्ल्यूडी, आईपीएच वर्कर्ज यूनियन इंटक की एक बैठक यूनियन के जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में अधिशाषी अभियंता आईपीएच अश्वनी धीमान के साथ उनके कार्यालय में हुई। इस दौरान यूनियन ने वर्करों की समस्याएं उनके समक्ष रखीं। बैठक के दौरान यूनियन ने कहा कि विभाग के सभी कर्मचारियों के टीए व चिकित्सा बिलों का शीघ्र भुगतान किया जाए। क्लास-थ्री ग्रेडिंग की जाए। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अंतिम राहत का भुगतान किया जाए। सेवानिवृत्त कर्मचारियों का जीआईएस का भुगतान किया जाए। महबूब अली का मेडिकल बिल 90 हजार रुपए का भुगतान किया जाए, सभी पंप हाउसों में बिजली की फिटिंग और पंखों की व्यवस्था की जाए, सभी पंप हाउसों में चार दिवारी और कांटेदार तारें लगाई जाएं। पंप हाउसों में टुल्लू किट, पीने का पानी और शौचालय का प्रबंध किया जाए। क्लास थ्री और क्लास फॉर कर्मचारी जो सेवानिवृत्त हो गए हैं उनकी वेतनभोगी समय की ग्रेजुयटी दी जाए। उठाऊ सिंचाई योजना आरडी 22260 आन एलबीसी स्कीम में लाइट का प्रबंध किया जाए। पंप चालकों को साप्ताहिक अवकाश और सीएल समय पर दी जाए। यूनियन के जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बताया कि अधिशाषी अभियंता ऐके धीमान ने सभी मांगों का समय पर समाधान करने का आश्वान दिया है। इस मौके पर विभाग की तरफ से सहायक अभियंता राजेंद्र चौधरी, गिरि सिंचाई उपमंडल माजरा के सहायक अभियंता देवानंद पुंडीर, पातलियों एसडीओ एसएस पुंडीर, एसडीओ काला सिंह, अधीक्षक एसके जैन, डिलिंग हेड पवन कुमार, सुरेंद्र कुमार और हंसराज सैणी सहित यूनियन की तरफ से इंटक जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा, पांवटा ब्रांच के अध्यक्ष रमजान मोहम्मद, महासचिव जिम्मुदीन, उपाध्यक्ष कौशल रहमान, जगत राम, सुरेश कुमार, महबूब अली, दिनेश कुमार, शेर सिंह आदि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App