अब इंडस्ट्रीयल एरिया पंडोगा कहिए

By: Jul 29th, 2018 12:05 am

ऊना-हरोली हलके की खुशहाली में नया अध्याय औद्योगिक क्षेत्र पंडोगा लिखेगा। यह बात कांग्रेस विधायक दल के नेता व पूर्व उद्योगमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने शनिवार को पंडोगा उद्यौगिक क्षेत्र का निरीक्षण करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि करीब 150 करोड़ की लागत से यह अद्यौगिक क्षेत्र अपने अंतिम चरण में है। विकास व रोजगार की नई इबारत पंडोगा में लिखी जाएगी, जो हजारों लोगों को नई रोशनी देगी। अग्रिहोत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से दो औद्योगिक क्षेत्र पंडोगा व कंदरौरी स्वीकृत करवाए गए थे। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद व यूपीए सरकार के सहयोग से इन्हें अनुमति मिली थी। दोनों औद्योगिक क्षेत्र जमीन पर उतरे हैं। उन्होंने कहा कि पंडोगा का औद्योगक क्षेत्र करीब 150 करोड़ की लागात से पूरा होगा। इसमें बड़े उद्योग आएए इसके लिए प्रयास होना चाहिए। औद्योगिक क्षेत्र का आधारभुत ढांचा मजबूत बन रहा है। अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत से एक बेहतर सुनियोजित उद्यौगिक क्षेत्र की कल्पना साकार हो रही है। बिजली, पानी, सड़क, सीवरेज, कम्यूनिटी सेंटर, लेवर होस्टल की सभी औपचारिकताएं पूर्ण हो गई है। प्लाट भी बना दिए गए हैं। ऐसे में आने वाला समय औद्योगक क्षेत्र पंडोगा का है, जिसमें रोजगार तो मिलेगा ही, साथ ही खुशहाली की नई कहानी भी बयां करेगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जिन्हें राजनीति करने का शोंक तो है, लेकिन विकास कैसे होगा, इसका विजिन नहीं है, वे कुर्ता पाजमा पहनकर पहलवानी दौरा कर इस औद्योगिक क्षेत्र का विरोध करते हैं और हैरानी यह है कि मुख्यमंत्री को भी भ्रमित करने का प्रयास किया जाता है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, युवा नेता मुनीष कुमार, रामपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App