अब पढ़ाई की बारी

By: Jul 18th, 2018 12:05 am

हमीरपुर —पोस्ट ग्रेजुएट कालेज हमीरपुर में फर्स्ट ईयर की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। इस दौरान कालेज में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा क्लास रूम में छात्र संगठन का बैज लगाकर बैठने वाले छात्रों से जुर्माना वसूला जाएगा। जानकारी के अनुसार सोमवार से फर्स्ट ईयर छात्रों को टाइम टेबल जारी कर दिया गया था। इसके चलते मंगलवार को कालेज में कक्षाएं लगाई गईं। कालेज परिसर में कैंटीन के नजदीक एमर्जेंसी मोबाइल जोन बनाया गया है। जहां पर छात्र जरूरत पड़ने पर मोबाइल का प्रयोग कर सकते हैं। अगर कोई छात्र कालेज कैंपस में मोबाइल प्रयोग करता पकड़ा जाता है, तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा। इसके अलावा छात्र संगठन के बैज का कक्षाओं में पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अगर कोई इसकी अवहेलना करता है, तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा। इसके अलावा कालेज कैंपस के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके जरिए छात्रों की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। छात्रों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कालेज कैंपस के चारों ओर कालेज कमेटियों के नाम व मोबाइल नंबर दर्शाए गए हैं। कालेज में तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की कक्षाएं भी रूटीन में लगाई जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App