अभिलाषी विश्वविद्यालय टॉप टेन में

By: Jul 10th, 2018 12:03 am

नेरचौक— गुणात्मक और मूल्यों पर आधारित शिक्षा देने के लिए मंडी जिले के अभिलाषी विश्वविद्यालय को उत्तरी भारत के दस शीर्ष विश्वविद्यालयों में शामिल किया गया है। यह उपलब्धि हासिल करने के लिए अभिलाषी यूनिवर्सिटी की मैनेजमेंट को कारपोरेट काउंसिल फॉर लीडरशिप अवेयरनेस ने पुरस्कृत किया। अभिलाषी यूनिवर्सिटी को यह पुरस्कार प्रोग्रेसिव इंडिया-2018 के तहत उत्तर प्रदेश के पशुपालन एवं लघु सिंचाई मंत्री प्रो. एसपी सिंह भगत ने प्रदान किया। आगरा में आयोजित एक समारोह में यूनिवर्सिटी के चांसलर तथा अभिलाषी ग्रुप के अध्यक्ष डा. आरके अभिलाषी, चांसलर डा. ललित अभिलाषी, डा. नर्वदा अभिलाषी तथा डा. प्रोमिला अभिलाषी ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। गौरतलब है कि अभिलाषी गु्रप पिछले 17 साल से प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में शानदार कार्य कर रहा है। इस दौरान गु्रप ने एक छोटे से कोचिंग सेंटर से यूनिवर्सिटी तक का सफर तय किया है। अभिलाषी गु्रप के सचिव नरेंद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान मे अभिलाषी ग्रुप में देश के दस राज्यों के करीब पांच हजार से ज्यादा छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अभिलाषी ग्रुप में मौजूदा समय में बीएएमएस, एग्रीक्लचर, नर्सिंग, फार्मेसी, इंजीनियरिंग, एमएससी, एमबीए, जेबीटी और बीएड आदि के तकरीबन 45 कोर्स चल रहे हैं। अभिलाषी ग्रुप में स्कूल से लेकर पीएचडी तक की शिक्षा की व्यवस्था की गई है।

साइंस-रिसर्च पर साउथ अफ्रीका के विश्वविद्यालयों से करार

सोलन— शूलिनी विश्वविद्यालय ने अपनी अंतरराष्ट्रीय सहभागिता के उद्देश्य में एक और कदम आगे बढ़ाया है। विश्वविद्यालय ने विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर सहयोगी अध्ययन और शोध के लिए दक्षिण अफ्रीका की वेंडा यूनिवर्सिटी (यूनिवेन), थोहॉयनेंडो और यूनिवर्सिटी ऑफ लिंपोपो के साथ समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। एमओयू के अनुसार दक्षिण अफ्रीका की व्यापक ग्रामीण-आधारित वेंडा यूनिवर्सिटी ने शूलिनी यूनिवर्सिटी के साथ फार्मास्यूटिकल साइंस और कृषि विज्ञान के लिए सहयोग किया है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ऑफ लिंपोपो ने जैव विविधता और योग विज्ञान पर गहनता से काम करने के लिए करार किया है। इस अवसर पर शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके खोसला ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की कई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों जैसे वेंडा यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ लिंपोपो के साथ हमारी सहभागिता से स्टूडेंट्स को अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्रदान करने में मदद मिलेगी। इससे संबंधित विषय-वस्तु में समग्र विकास होगा और सभी संबंधित पक्षों को व्यापक लाभ होगा। उन्होंने बताया कि समझौता करार से स्टूडेंट एक्सचेंज, संयुक्त शोध और प्रकाशन को बढ़ावा देकर अभिनव गठजोड़ की स्थापना के लिए एक प्रभावी ढांचा सक्षम बनने की उम्मीद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App