अवैध खनन पर पैनी नजर

By: Jul 19th, 2018 12:05 am

 मंडी —जिला की विभिन्न खड्डों में अवैध खनन करके डंपिंग करने वालों के खिलाफ खनन विभाग ने शिकंजा कस लिया है। विभाग संयुक्त रूप से प्रशासन व पुलिस विभाग के साथ खड्डों सहित अन्य क्षेत्रों में निरंतर दबिश दे रहा है। टीम ने बल्ह क्षेत्र की खड्डों में दबिश देकर टनों के हिसाब से रेत-पत्थर व बजरी के भारी मात्रा में डंपिंग पकड़ी है। डंपिंग की गई अवैध सामग्री का कोई भी मालिक सामने नहीं आ रहा है। इसके चलते विभाग नियमानुसार अवैध सामग्री को नीलाम करेगा। वहीं विभाग ने खड्डों, नालों में अवैध खनन व डंपिंग को पकड़ने के अभियान को तेज कर दिया है। इसमें विभाग की टीम प्रशासन सहित सरकाघाट, बतैल, भांबला, धर्मपुर, जोगिंद्रनगर, बल्ह, सुंदरनगर और करसोग सहित अन्य क्षेत्रों में दबिश देगा। इतना ही नहीं जिन क्षेत्रों से विभाग के पास शिकायत आ रही है, उन क्षेत्रों में विभाग की टीम प्राथमिकता के आधार पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है। छापामारी खनन विभाग, एसडीएम बल्ह और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से की। इस बारे में जिला खनन अधिकारी राजीव कालिया ने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ विभाग निरंतर दबिश दे रहा है। उन्होंने बताया कि जिला के जिस भी क्षेत्र की खड्ड में अवैध डंपिंग पाई गई, उस क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App