आईपीएच को मिलेंगे 52 ड्राफ्ट्समैन

By: Jul 22nd, 2018 12:12 am

विभाग पद भरने को तैयार, प्रदेश सरकार ने तीन वरिष्ठ तकनीकी अधिकारियों पर भी लगाई मुहर

शिमला— प्रदेश के सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग में 55 पदों को भरने की तैयारी है। विभाग में बड़ी संख्या में विभिन्न श्रेणियों के पद खाली पड़े हुए हैं, जिनको चरणबद्ध ढंग से भरने का प्रयास हो रहा है। फील्ड में कर्मचारियों की कमी भारी पड़ रही है, जिस कारण कामकाज प्रभावित होने लगा है। फील्ड स्टाफ में तकनीकी कर्मचारियों की कमी तो हजारों में है, जिसके चलते पेयजल व सिंचाई योजनाओं का काम ठेके पर दिया गया है, परंतु विभागीय कार्यों को पूरा करने में भी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। पेयजल व सिंचाई योजनाओं का स्वरूप तैयार करने के लिए विभाग के पास ड्राफ्ट्समैनों की खासी कमी थी, जिसकी भरपाई करने के लिए सरकार ने 52 ड्राफ्ट्समैनों के पद भरने को मंजूरी दे दी है। सरकार से मिली मंजूरी के बाद विभाग को भी इन पदों को बैच आधार पर भरने के निर्देश जारी कर दिए थे। काफी समय से ये मामला लटका हुआ था, क्योंकि ये भर्ती अदालत में चली गई थी। अदालती फैसला आने के बाद सरकार ने इन पदों को भरने की मंजूरी दी है, जिस पर विभाग को कहा गया है कि वह बैच आधार पर 52 ड्राफ्ट्समैन के पद भरे। वहीं आईपीएच विभाग का हाइड्रोलॉजी विंग काफी महत्त्वपूर्ण है, जो कि विश्व बैंक के तीसरे चरण के प्रोजेक्ट को संभाल रहा है। हाल ही में इसका तीसरा चरण मंजूर हुआ था, जिसमें  कई तरह के तकनीकी कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ भू-जल प्रबंधन का काम भी हाइड्रोलॉजी के पास ही है, जिसमें विशेषज्ञों की जरूरत को पूरा करने के लिए तकनीकी अधिकारियों की भर्ती का निर्णय लिया गया है। विभाग में खाली पड़े अन्य पदों पर भी जल्द भर्तियों के लिए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। बताया जाता है कि आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह खाली पदों को भरे जाने के हक में हैं और चाहते हैं कि विभाग का काम तेज गति से चले, इसलिए जरूरी है कि खाली पदों को भरने पर अधिमान दिया जाए। अगली कैबिनेट बैठक में भी कुछ अन्य पदों की भर्ती का मामला विभाग द्वारा भेजा रहा है।

मजबूत होगा हाइड्रोलॉजी विंग

सरकार ने हाइड्रोलॉजी विंग को भी मजबूत करने के लिए कहा गया है। हाइड्रोलॉजी में सरकार तीन वरिष्ठ तकनीकी अधिकारियों के पद भरेगी, जिसकी अनुमति भी विभाग को दे दी गई है। इसमें एमएससी भू-विज्ञान वालों को तरजीह दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App