आनी में सेब ढुलाई के दाम तय

By: Jul 27th, 2018 12:05 am

आनी  —आनी में सेब सीजन के दृष्टिगत सेब पेटियों को प्रदेश व देश की विभिन्न मंडियों तक पहुंचाने के लिए ट्रक का भाड़ा प्रति पेटी तय कर लिया गया है। एसडीएम आनी ने इस संदर्भ में सेब उत्पादक और ट्रक आपरेटर के साथ बैठक कर सेब भाडे़ को तय किया है, जिसे जिलाधीश कुल्लू ने अंतिम रूप दिया है। एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि आनी रूना से सोलन सेब मंडी के लिए गुड्स कैरियर का प्रति पेटी भाडा 78 रुपए, चडीगढ़ के लिए 84 रुपए और दिल्ली की मंडी के लिए 98 रुपए तय किया गया है, जबकि गुगरा से क्रमशः 80, 86 और 101 रुपए, चवाई से 84, 88 और 104 रुपए, देहुरी, नगाली कैंची से 86,92 तथा 106 रुपए, पुनन गोहांटी से 86, 90 और 105 रुपए , अमरबाग से भी 86, 90 और 105 रुपए,  बुहाणबील बारबी से भी 86, 90 तथा 105 रुपए, कंडागई से 89, 94 तथा 108, दलाश से 82, 86 और 101, सोइधार से 78, 84 और 98 रुपए, गुंगी से 82, 86 तथा 101, थनोग से 78, 84 तथा 98, शाणी घोरला से 82,86 और 101 रुपए, नित्थर से 82, 86, 101 रुपए, दुराह से 86, 90, 105 रुपए , गरशांई से भी 86, 90 और 105रुपए, खेगसू से 78, 84, 98 रुपए, चिमनी कैंची दोगरा से 81, 86, 100 रुपए, भवाड़ से 78, 84, 98 रुपए, कंडाधार फरबोग से 82, 86, 101 रुपए, सिनवी से 84, 88 और 104 रुपए, कोठी से 89, 94 तथा 108 रुपए, विनन कुंगश से 82, 86, 101 रुपए, कराणा से 86, 88 और 104 रुपए, जाबो से 86, 90, 105 रुपए, राणाबाग से 81, 86, 100 रुपए, केटासेरी से 84, 88, 104 रुपए, उत्थखनेर से 89, 94, 108 रुपए, रोडीधार से भी  89, 94 और  108 रुपए, कंडूगाड से 82, 86, 101 रुपए, कमांद सराली से 84, 88, 104 रुपए, कोहिला से 86, 90, 105 रुपए, खुन्न से 87, 92, 106 रुपए तय किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App