आम जनता से जुड़ेगा सीएम आफिस

By: Jul 20th, 2018 12:04 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले, वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से शुरू होगा संवाद

शिमला— मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को सरकार द्वारा की गई घोषणाओं पर निर्धारित समय के भीतर कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए हैं, ताकि विकास का लाभ सभी तक पहुंच सके। मुख्यमंत्री गुरुवार को राज्य सचिवालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकासात्मक परियोजनाओं की घोषणाओं की प्रगति जानने के लिए सराज विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों के लोगों के साथ इसी प्रकार के संवाद का चलन शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि मुख्यमंत्री के कार्यालय से आम लोगों की सीधी पहुंच हो। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान जनप्रतिनिधियों तथा आम लोगों द्वारा उठाए गए मुद्दों के संबंध में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट यथाशीघ्र मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जन शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना चाहिए और विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए सक्रियता से कार्य करना चाहिए। इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोताही को गंभीरतापूर्वक लिया जाएगा और लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेषकर राज्य के दूरदराज व दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य तथा शिक्षण संस्थानों में पर्याप्त स्टाफ  प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने पर बल दिया जा रहा है और इस दिशा में ठोस प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सिराज विधानसभा क्षेत्र पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान उपेक्षित क्षेत्रों में रहा है। जंजैहली को मुख्य पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित किया जाएगा और शिकारी माता मंदिर के लिए सड़क का समुचित रखरखाव किया जाएगा। सैलानियों की सुविधा के लिए धरोट में वन विश्राम गृह का निर्माण किया जाएगा। पर्यटकों को सुविधा प्रदान करने के लिए जंजैहली के लिए हेलिटैक्सी सेवा आरंभ करने के प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान थाना ग्राम पंचायत, जैसला, बागड़ाथाच तथा सराज निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने कई मांगें रखीं। उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर वीडियो कान्फ्रेसिंग में मंडी से जुड़े, जबकि थुनाग के एसडीएम सुरेंद्र मोहन व अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा सराज के लोगों ने थुनाग से मुख्यमंत्री से संवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App