आरोपी मेहुल चोकसी अमरीका से हुआ फरार

By: Jul 17th, 2018 12:03 am

पीएनबी घोटाला

नई दिल्ली – पीएनबी से करोड़ों का चूना लगाकर फरार हुआ हीरा व्यापारी और नीरव मोदी का मामा मेहुल चोकसी की तलाश जारी है। इस बीच, वाशिंगटन इंटरपोल ने कहा है कि मेहुल चोकसी अमरीका में नहीं है और वह शायद वहां से फरार हो चुका है। वाशिंगटन इंटरपोल ने मेहुल चोकसी मामले में पिछले बुधवार को भारत के रिक्वेस्ट का जवाब दिया है। सरकार ने अमरीका समेत कई देशों के इंटरपोल को चिट्ठी लिखकर मेहुल चोकसी के बार में जानकारी मांगी है। अमरीका के जवाब के बाद मेहुल के प्रत्यर्पण मामले में भारत की कोशिशों को करारा झटका लगा है। इंटरपोल ने कहा है कि रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने से पहले ही मेहुल चोकसी अमरीका छोड़कर यहां से फरार हो चुका है। अमरीका के इस जवाब के बाद भारत ने फिर से चिट्ठी लिखकर चोकसी के ठिकाने का पता करने में आगे के सहयोग करने की मांग की है। बता दें कि ईडी ने मुंबई कोर्ट में नीरव और चोकसी के खिलाफ अलग-अलग याचिका दायर की थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App