आलू किसानों के अच्छे दिन

By: Jul 21st, 2018 12:05 am

ऊना – जिला ऊना के आलू उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है। आलू के रेट कम होने पर उत्पादकों को अब आलू फेंकने नही पड़ेंगे। बल्कि चिप्स बनाने वाली कंपनी अब आलू उत्पादकों के घर से ही आलू की फसल 2025 से 1300 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से उठाएगी। इसका कोई भी अतिरिक्त कैरिज किसानों को नहीं देना पड़ेगा। कृषि विभाग ऊना ने इसके लिए चिप्स बनाने वाली कंपनी पैप्सिको के साथ करार किया है। आलू की फसल लगाने से लेकर इसे बेचने तक की कोई भी टेंशन किसानों को नहीं होगी। क्योंकि कंपनी एफसी-तीन क्वालिटी का विशेष बीज भी किसानों को उनके घरद्वार पर ही उपलब्ध करवाएगी। वहीं, फसल तैयार होने के बाद कंपनी आलू को भी किसानों के घरों से ही उठाएगी। इसका सारा खर्च भी कंपनी स्वयं ही वहन करेगी। कंपनी के साथ हुई बैठक में हुए करार के बाद अब कृषि विभाग इस योजना को प्रोत्साहित करने में जुट गया है और आलू उत्पादकों से सीधे संपर्क कर  फसल लगाने के लिए प्रेरित कर रहा है। कंपनी किसानों को 2050 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से आलू का बीज वितरित करेगी। इसके बाद अगर किसान की फसल 20 नवंबर से 27 नवंबर तक तैयार होती है तो कंपनी 2025 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से आलू की फसल को किसान से खरीदेगी। अगर 28 से 30 नवंबर तक आलू कंपनी को बेचा जाता है तो इसकी कीमत 1750 रहेगी। वहीं, अगर एक से पांच दिसंबर तक आलू तैयार होता है तो किसान को इसके 1500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से मिलेंगे। जबकि छह से दस दिसंबर तक यदि किसान आलू की फसल तैयार करके कंपनी को बेचते हैं तो इसका रेट 1300 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों को मिलेगा। जिला ऊना में करीब 1200 हेक्टेयर भूमि पर आलू की फसल होती है। प्रदेश के साथ-साथ देशभर में ऊना के आलू की विशेष पहचान है। इस विशेष आलू की बिजाई किसान 12 से 15 सितंबर तक करेंगे। इसके बाद फसल तैयार होने पर 20 नवंबर से कंपनी स्वयं किसानों के घरों से फसल को उठाना शुरू करेगी। बतातें चलें कि जिला के आलू उत्पादक उचित मूल्य न मिलने के चलते अपनी फसल को फैंकने पर मजबूर हो जाते थे। आलू उत्पादक सरकार से आलू का एमएसपी रेट तय करने की भी कई बार गुहार लगा चुके हैं। अब किसानों की इस समस्या का समाधान विभाग ने निकालने की कोशिश की है। इस बीज को लगाने वाले किसान कृषि कार्यालय ऊना या कृषि विषयवाद से संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App