आसिया अंद्राबी संग तीन एक माह की न्यायिक हिरासत में

By: Jul 17th, 2018 12:03 am

नई दिल्ली — दिल्ली की एक अदालत ने कश्मीरी अलगाववादी आसिया अंद्राबी को सोमवार को एक महीने की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह मामला पाकिस्तान की मदद से देश के खिलाफ कथित तौर पर युद्ध छेड़ने का है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की दस दिन की हिरासत की अवधि समाप्त होने पर प्रतिबंधित संगठन दुख्तरान-ए-मिलान की प्रमुख अंद्राबी को उसकी दो महिला सहयोगियों समेत अदालत के समक्ष पेश किया गया। जिला न्यायाधीश पूनम ए. बांबा से एनआईए ने कहा कि उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने की अब जरूरत नहीं है, जिसके बाद अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App