इंड्स के छात्रों ने छेड़ा स्वच्छता अभियान

By: Jul 11th, 2018 12:10 am

ऊना —इंड्स इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत इंटर्नशिप प्रोग्राम का समापन बीटन गांव में पौधरोपण के साथ हुआ। कार्यक्रम समन्वयक सुधीर सिंह ने बताया कि ये इंटर्नशिप प्रोग्राम चार जून 2018 को शुरू हुआ था। इस प्रोग्राम में बीटन गांव की स्वछता को प्रमुख रखते हुए एनएसएस के छात्रों ने 100 घंटे का सफाई अभियान चलाया। गांव प्रधान किरण देवी ने कहा के वो इंड्स यूनिवर्सिटी के इस प्रोग्राम से काफी खुश एवं उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस पहल से उनके गांव के युवाओं में काफी उत्साह पैदा हुआ है। समापन समारोह पर यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. परदीप सिंह सिवाच ने कहा के हमारा उद्देश्य है कि विश्व विद्यालय परिसर के अलावा स्थानीय क्षेत्र में भी स्वच्छता बनी रही। इसके चलते ही इस तरह का अभियान चलाया गया। वहीं, लोगों को भी जागरूक किया गया। इस मौके पर उपकुलपति डा. मेनन ने कहा के स्वच्छ वातावरण में ही ईश्वर का वास होता है और हम सबका ये कर्त्तव्य बनता है किहम स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। प्रोग्राम के समापन पर बच्चों में भी भारी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर लेखराज सैणी, एसोसिएट डीन पब्लिक रिलेशंस निशांत अग्निहोत्री, हैड ऑफ डिपार्टमेंट मेकेनिकल इंजीनियरिंग हरीश बंगा तथा स्टूडेंट को-आर्डिनेटर्स हर्ष कुमार लट्ठ, अनिकेत डोगरा सहित अन्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App