इंड्स… 167 को बांटी डिग्रियां  

By: Jul 21st, 2018 12:05 am

बीबीएमबी चेयरमैन इंजी. देवेंद्र कुमार शर्मा बोले, शिक्षा ही है गौरव

ऊना – शिक्षित व्यक्ति ही एक सभ्य व पढ़े लिखे समाज का निर्माण कर सकता है। यह बात शुक्रवार को इंड्स इंटरनेशनल बाथू के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में इंजीनियिर देवेंद्र शर्मा चेयरमैन बीबीएमबी ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही गौरव है तथा आज बहुत ही गौरव का दिवस है, जब अभिभावक अपने बच्चों को उनके भविष्य के स्वर्णिम अध्याय की और अग्रसर होते हुए देख रहे है। उन्होंने कहा कि इंड्स विश्वविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन, स्टाफ सदस्यों, विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को तीसरे दीक्षांत समारोह की बधाई दी। इंजीनियर देवेंद्र शर्मा ने कहा कि अल्पकाल में ही इंड्स इंटरनेशनल विश्वविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान स्थापित की है। उन्होंने विद्यार्थियों को रिसर्च पर ध्यान केदिं्रत करने की भी सलाह दी। कार्यक्रम को एमिटी विश्वविद्यालय रांची के कुलपति डा. रमन कुमार झा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इंड्स विश्वविद्यालय के साथ उनकी यादें जुड़ी है तथा इस विश्वविद्यालय को बुलंदियों को छूते देखना उनका सपना है। इंड्स विश्वविद्यालय के चांसलर डा. सुधीर कारथा ने कहा कि उन्हें गर्व है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी आज सेना में बतौर अधिकारी, कारपोरेट में अच्छे रैंक, केंद्र व राज्य सरकारों में विभिन्न पदों पर कार्यरत है। उन्होंने विश्वविद्यालय की उन्नती के लिए स्थानीय लोगों का भी आभार व्यक्त किया। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर  ब्रिगेडियर डा. प्रदीप सिंह सिवाच ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिवद् है। इसके लिए हर माकूल कदम उठाए जा रहे है। विश्वविद्यालय की संचालन संस्था कारथा एजुकेशन सोसायटी के सचिव जॉन निलनकाबिल ने कहा कि विश्विद्यालय में युवाओं को रोजगार प्रेरक कोर्सेज उपलब्ध करवाए जा रहे है। समारोह में स्कूल ऑफ साइंस एंड टैक्नोलॉजी तथा स्कूल ऑफ बिजिनेस मैनेजमेंट के 2016 में पासआउट हुए 167 विद्यार्थियों को डिग्रियां भी प्रदान की गई। इस अवसर पर इंड्स विश्वविद्यालय के प्रो. वाइस चांसलर प्रो. डा. सतीश मेनन, पूर्व निदेशक डा. एससी चौधरी, डीन डा. मनीष टांक, रजिस्ट्रार डा. अम्पू हरिकृष्णन, अजयपाल व अन्य स्टाफ सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे। वहीं, दीक्षांत समारोह में अजयपाल(सिविल इंजीनियरिंग), दलजीत सिंह (ईसीई), पूजा कुमार (एमएसई कैमिस्ट्री), बिंदिया रानी (एमबीए) को गोल्ड मेडल से नवाजा गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App