इरावती होटल परोसेगा चंबियाली खाना

By: Jul 27th, 2018 12:05 am

 चंबा —अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के दौरान पर्यटन निगम के होटल इरावती में फूड फेस्टिवल सजेगा। फेस्टिवल के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले आंगुतकों व पर्यटकों को पारंपरिक लजीज चंबयाली व्यंजनों का शाकाहारी व मांसाहारी भोजन रियायती दरों पर परोसा जाएगा। होटल इरावती में फूड फेस्टिवल 29 से पांच अगस्त तक चलेगा। यह जानकारी पर्यटन निगम डलहौजी-चंबा कांपलेक्स के कार्यवाहक एजीएम विकास दत्ता ने दी। उन्होंने बताया कि मिंजर मेले के सफल आयोजन में पर्यटन निगम ने भी भागेदारी सुनिश्चित करने का फैसला लेते हुए फूड फेस्टिवल के आयोजन का फैसला लिया है। इसके तहत होटल में आने वाले पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोगों को रियायती दरों पर मांसाहारी व शाकाहारी भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि फूड फेस्टिवल के दौरान होटल में शाकाहारी भोजन सौ रूपए प्रति थाली विद जीएसटी उपलब्ध रहेगा। शाकाहारी भोजन में पांरपरिक चंबयाली व्यंजन आंगुतकों को परोसे जाएंगे। उन्होंने बताया कि मांसाहारी भोजन की थाली विद जीएसटी एक सौ पचास रूपए में उपलब्ध करवाई जाएगी। विकास दत्ता ने कहा कि होटल इरावती में फूड फेस्टिवल आठ दिनों तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि फूड फेस्टिवल को लेकर निगम प्रबंधन की ओर से बेहतर प्रबंध कर लिए गए हैं। बहरहाल, मिंजर मेले के दौरान इरावती होटल में सजने वाले फूड फेस्टिवल में आंगुतकों को रियायती दरों पर शाकाहारी व मांसाहारी भोजन उपलब्ध रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App