ईडी का विक्रमादित्य के खिलाफ अनुपूरक चालान

By: Jul 22nd, 2018 12:07 am

शिमला— आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अनुपूरक चालान पेश कर दिया है। यह चालान दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया है, जिस पर अदालत 24 जुलाई को सुनवाई करेगी। अदालत यह फैसला करेगी कि इस पर संज्ञान लिया जाए या नहीं। वहीं विक्रमादित्य ने सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं। बता दें कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में विक्रमादित्य सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी ने उनके खिलाफ पटियाला कोर्ट में अनूपूरक चालान पेश कर दिया है। विशेष सरकारी अभियोजक नीतेश राणा और एनके मट्टू द्वारा दायर चालान में तारिनी ग्रुप के एमडी चंद्रशेखर वक्कामुल्ला और एक अन्य राम प्रकाश भाटिया को आरोपी बनाया गया है। इसी मामले में ईडी वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह सहित छह लोगों के खिलाफ अनुपूरक चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। वीरभद्र सिंह और प्रतिभा सिंह के अलावा इसमें यूनिवर्सल एप्पल एसोसिएट के मालिक चुन्नी लाल चौहान, एलआईसी एजेंट आनंद चौहान के साथ-साथ प्रेम राज और लवण कुमार आरोपी बनाया गया था। इससे पहले आरोपी आनंद चौहान के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी। आनंद चौहान को ईडी ने मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत नौ जुलाई, 2016 को गिरफ्तार किया था और बाद में दो जनवरी को वह जमानत पर रिहा हो गए थे। इसके बाद इस मामले में फरवरी माह को अनुपूरक चालान पेश किया गया था। अब वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ भी अनुपूरक चालान पेश किया गया है। इसी मामले में सीबीआई ने भी एक अलग केस दर्ज कर रखा है। इसमें वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह सहित चुन्नी लाल, स्टांप पेपर विक्रेता जोगिंद्र गाल्टा, तारणी इन्फ्रास्ट्रक्चर के एमडी वकामुल्ला चंद्रशेखर आरोपी है। लवण कुमार रोच, प्रेम राज और राम प्रकाश भाटिया इसमें सह आरोपी हैं। उल्लेखनीय है कि वीरभद्र सिंह पर साल 2009-12 के दौरान केंद्रीय मंत्री रहते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप है। इस मामले में सीबीआई ने 23 सितंबर, 2015 को वीरभद्र सिंह, उनकी धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह और अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद सीबीआई ने 26 सितंबर को शिमला व दिल्ली सहित 13 स्थानों पर रेड की थी। सीबीआई ने छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज, हार्ड डिस्क व पैन ड्राइव आदि मिलने का दावा किया था। इसके बाद ईडी ने इसमें केस दर्ज किया था। ईडी ने वीरभद्र सिंह परिवार की बीते पिछले साल 5.6 करोड़ रुपए संपत्ति भी जब्त की थी।

जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही सरकार : कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने केंद्र की भाजपा नेतृत्व सरकार पर आरोप लगाया है कि वह केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को डराने और दबाने का असफल प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है और हमेशा सत्य की जीत होती है। एक बयान में विक्रमादित्य सिंह ने उन पर ईर्डी द्वारा दायर एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट को पूरी तरह राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा है कि यह राजनीतिक दबाव में उठाया गया कदम है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा नेता केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर अपना राजनीतिक हित साधने में लगे हैं। कांग्रेस के नेताओं पर जिस प्रकार विजिलेंस और सीबीआई के छापे मोदी सरकार के इस कार्यकाल में पड़े हैं, उससे साफ  है कि भाजपा पूरी तरह से प्रतिशोध की भावना से काम करती है। उन्होंने कहा कि वह ऐसे किसी भी मामले से डरने वाले नहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App