उत्तराखंड में बस गिरी, 14 की मौत

By: Jul 20th, 2018 12:07 am

टिहरी जनपद के किरगनी गांव में दर्दनाक हादसा, 18 अन्य घायल

देहरादून— उत्तराखंड के टिहरी में गुरुवार सुबह उत्तराखंड सड़क राज्य परिवहन निगम की एक बस के गहरी खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है और 18 अन्य घायल हैं। गंभीर छह घायलों को हेलिकाप्टर से ऋषिकेश एम्स ले जाया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह हादसा टिहरी जनपद के चंबा-धरासू मार्ग पर किरगनी गांव के पास हुआ। टिहरी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ब्रजेश भट्ट के अनुसार राज्य परिवहन निगम की एक बस उत्तरकाशी से ऋषिकेश जा रही थी। बस जैसे ही चंबा-धरासू  मार्ग पर किरगनी के पास पहुंची तो चालक के नियंत्रण खो देने की वजह से बस अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि बस में 31 लोग सवार थे। बस के खाई में गिरते ही 14 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार  दुर्घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले आसपास के ग्रामीण दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस व प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जिलाधिकारी  सोनिका और  एसएसपी विमला गुंज्याल ने मौके पर जाकर राहत व बचाव का जिम्मा संभाला। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घायलों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख एवं घायलों को पचास-पचास हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा भी की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App