उद्यान कार्ड बनाएं, लाभ उठाएं

By: Jul 16th, 2018 12:05 am

ऊना – जिला ऊना में अब बागबानों को किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए उद्यान कार्ड बनाना आवश्यक हो गया है। कोई भी बागबान खंड उद्यान केंद्रों में जाकर उद्यान कार्ड बनवा सकता है। सरकार की ओर से जारी की गई इस गाइडलाइन में तमाम बागबान, जो भूमि मालिक हैं और जो बागबानी का कार्य करते हैं व बागबानी का कार्य करना चाहते हैं। ऐसे बागबानों के लिए बागबानी महकमें की तमाम योजनाओं का लाभ देने के लिए उद्यान कार्ड बनाने जरूरी किए गए हैं। गाइडलाइन तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। इस कार्ड को बनाने के लिए बागबानी खंड केंद्र में फार्म लिया जाएगा, जिस पर अपने गांव के पटवारी व प्रधान के हस्ताक्षर होंगे। इन औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद फार्म को अपने-अपने खंड बागबानी अधिकारी के पास जमा करवाया जाएगा। महकमें की ओर से बागबान को उद्यान कार्ड दिया जाएगा। इस उद्यान कार्ड का यह फायदा होगा कि बागबानी महकमें की सभी योजनाओं का लाभ व अनुदान संबंधित बागबान उठा सकेगा। वहीं उद्यान सामग्री, टंकियां, स्प्रे पंप, टप आदि मिल पाएंगे। वहीं पौधों को भी इस योजना के तहत लाने की कार्रवाई जारी है। महकमें की तरफ से बागबानों को उद्यान कार्ड बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि बागबान उद्यान कार्ड बनाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

23 से 27 तक लगेगा ट्रेनिंग कैंप

बागबानी के प्रति रुचि रखने वाले अनुसूचित जाति से संबंधित 40 बागबानों के लिए नूरपुर में स्थित क्षेत्रीय बागबानी अनुसंधान केंद्र एवं प्रशिक्षण केंद्र जाछ में 23 से 27 जुलाई तक ट्रेनिंग शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में अनुसूचित जाति से संबंधित महिला व पुरुष बागबान हिस्सा लेने के लिए खंड बागबानी केंद्रों में अपने पंजीकरण करवा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App