ऋषभ ने डेब्यू मैच में खेली तूफानी पारी

By: Jul 27th, 2018 12:05 am

लंदन— भारतीय टीम और एसेक्स के बीच खेले जा रहे अभ्यास मैच के दूसरे दिन एसेक्स ने पहली पारी में तीन विकेट खोकर 130 रन बना लिए हैं। टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम एसेक्स के साथ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है। टॉस जीत कर भारत ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 395 रन बनाए, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एसेक्स की टीम ने दूसरे सेशन के खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 130 रन बना लिए हैं। माइकल काइल और ऋषि पटेल क्रमशः 41 और एक रन बनाकर खेल रहे हैं। एसेक्स के तीन विकेट गिरे, जिसमें से पहला विकेट तेज गेंदबाज उमेश यादव ने निक ब्राउनी को एलबीडब्लू आउट कर लिया, जबकि दूसरा विकेट इशांत शर्मा ने वरुण चोपड़ा को एलबीडब्लू आउट कर अपने नाम किया, वहीं तीसरा विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से पांच अर्द्धधशतक लगे। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने 53 और विराट कोहली ने 68 रन की पारी खेली, जबकि हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने 51 और 58 रन बनाए। सबसे ज्यादा 82 रन की पारी दिनेश कार्तिक ने खेली। कार्तिक ने अपनी पारी में 95 गेंदों का सामना किया, जिसमें 14 चौके लगाए, वहीं टेस्ट में डेब्यू कर रह 11वें नंबर में बल्लेबाजी करने आए युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी शानदार पारी के दम पर करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। उन्होंने मात्र 26 गेंदों पर तूफानी 36 रन की पारी खेली और अपनी इस पारी के दौरान छह चौके भी लगाए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App