एक करोड़ कैश रखने की हो छूट

By: Jul 20th, 2018 12:08 am

कालाधन पर शिकंजे को बनाई एसआईटी की सरकार से सिफारिश

अहमदाबाद— काले धन से संबंधित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने नकदी रखने की सीमा को बढ़ाकर एक करोड़ रुपए करने का सुझाव केंद्र सरकार को दिया है। एसआईटी ने पहले 20 लाख रुपए तक कैश रखने देने की सिफारिश की थी। एसआईटी के प्रमुख जस्टिस (सेवानिवृत्त) एमबी शाह ने गुरुवार को कहा कि एसआईटी ने यह सिफारिश भी की है कि जब्ती के दौरान संबंधित सीमा से ज्यादा पाई जाने वाली राशि को सरकारी कोषागार में जमा कराया जाना चाहिए। नई सिफारिशें तब आईं, जब पूर्व की सिफारिशों में नकद राशि के रूप में 15 लाख और 20 लाख रुपए तक रखने देने की सीमा को काफी कम पाया गया। मौजूदा नियमों के अनुसार दोषी व्यक्ति 40 प्रतिशत इनकम टैक्स और जुर्माने का भुगतान कर जब्त राशि को वापस पा सकता है। सिफारिशें तब आईं जब हाल में देशभर में टैक्स अधिकारियों की छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई। इनकम टैक्स अधिकारियों ने 16 जुलाई को राजमार्ग निर्माण से जुड़ी एक कंपनी और इसकी सह कंपनियों के 20 परिसरों पर छापेमारी कर 160 करोड़ रुपए की नकदी और 100 किलोग्राम सोना जब्त किया था। जस्टिस शाह ने कहा कि जब्त की जा रही राशि को देखिए, 160 करोड़ रुपए…177 करोड़ रुपए…। उन्होंने कहा कि जब्त की जा रही राशि की मात्रा इतनी ज्यादा है कि अब हमारा मत है कि 20 लाख रुपए तक रखने देने की सीमा काम नहीं करेगी। जस्टिस शाह ने पूर्व में नकद राशि के रूप में 15 लाख रुपए तक रखने देने की सिफारिश की थी। हालांकि बाद में उन्होंने इस सीमा को बढ़ाकर 20 लाख रुपए तक कर दिया। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर वर्ष 2014 में एसआईटी का गठन किया था। सरकार को एसआईटी लगातार काले धन रोधी कदमों का सुझाव देती रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App