एक महीने में दूसरी बार फटा बादल

By: Jul 19th, 2018 12:10 am

मनाली —खराब मौसम लगातार लोगों पर कहर बरपा रहा है। एक माह के भीतर ही यह दूसरा मामला मनाली में ही बादल फटने का सामने आ गया है। हाल ही में जहां सोलंगनाला के समीप अंजनी महादेव के पास बहने वाले पागल नाला में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ था, वहीं अब बुधवार को बरान नाला में बादल फटने से करोड़ों की संपत्ति बाढ़ की भेंट चढ़ गई है। ऐसे में खराब मौसम का कहर क्षेत्र व क्षेत्र के लोगों पर लगातार बरस रहा है। बरान में बादल फटने की घटना से जहां ब्यास नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है, वहीं लोगों के दिलों में बाढ़ का खौफ भी पैदा हो गया है। एक माह के भीतर ही घाटी के दो अलग-अलग क्षेत्रों में बादल फटने की घटना सबको हैरत में डाल रही, है।  मौसम की मार यहीं नहीं थम रही कुल्लू से मनाली तक राइट बैंक सड़क पर जगह-जगह भू-स्खलन का दौर अभी भी जारी है। इसी का नतीजा है कि बीते सोमवार को जहां रांगड़ी के समीप भू-स्खलन हुआ था, वहीं मंगलवार को तो क्लाथ के समीप पहाड़ी ही दरक गई, जिस कारण यहां यातायात करीब 15 घंटे बंद रहा।  घाटी में रविवार से ही मौसम खराब बना हुआ है और बारिश का दौर रुक-रुक कर चल रहा है। यहां सड़क निर्माण कार्य के लिए की गई पहाड़ों की कटिंग अब राहगीरों के लिए नई आफत बन गई है। मौसम के लगातार बदल रहे मिजाज ने जहां घाटी के नदी-नाले उफान पर  हैं, वहीं अब बादल फटने व भू-स्खलन की घटनाओं ने लोगों को डरा कर रख दिया है। बुधवार को बरान नाले में फटे बादल ने भी मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाई-वे को कुछ घंटों के लिए ठप कर दिया। नाले में आई बाढ़ ने सड़क को काफी क्षति पहुंचाई है और यहां पर दलदल जैसी स्थिति पनप गई है। वाहन चालकों को यहां से वाहन गुजारने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  एसडीएम मनाली रमन घरसंघी का कहना है कि भू-स्खलन की घटनाएं तो बढ़ ही गई हैं, लेकिन अब बादल फटने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं।  वह लोगों से यही अपील करते हैं कि खराब मौसम में घरों से बाहर न निकले  सुरक्षित स्थलों पर ही रहें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App