एचआरटीसी की नौ बसें फंसी

By: Jul 29th, 2018 12:09 am

नाहन —40 घंटों से लगातार हो रही बारिश से जिला सिरमौर में जनजीवन मानों ठहर सा गया है। अत्याधिक बारिश से हो रहे भू-स्खलन के कारण जिला सिरमौर के ग्रामीण इलाकों की करीब दो दर्जन से अधिक सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं।यही नहीं भारी बारिश के चलते नेशनल हाई-वे 707, नेशनल हाई-वे-सात व नाहन-शिमला हाई-वे कई घंटे बंद रहा। तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से सड़कें बंद होने से शनिवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम के एक दर्जन से अधिक बस रूट प्रभावित हो गए। बस रूट प्रभावित होने से जहां लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं हिमाचल पथ परिवहन निगम को भी लाखों रुपए का नुकसान का अनुमान है। सड़कें बंद होने से हिमाचल पथ परिवहन निगम के करीब एक दर्जन से अधिक बस रूट प्रभावित हुए। साथ ही निगम की नौ बसें विभिन्न रूटों पर फंसी रही। यही नहीं भारी बारिश के चलते हो रहे भू-स्खलन से जिला सिरमौर के विभिन्न क्षेत्रों में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। खासकर संगड़ाह, शिलाई व पच्छाद क्षेत्र में हुई भारी बारिश से हुए भू-स्खलन से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई सरकारी इमारतों पर भी इसका असर पड़ा है। यही नहीं भारी बारिश से नाहन स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डा भी जलमग्न हो गया है। यहां तक कि बस अड्डे के बरामदे में बारिश का पानी घुस गया। अड्डा प्रभारी नाहन रमेश धीमान ने बताया कि तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से निगम को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि शनिवार को निगम के करीब एक दर्जन से अधिक बस रूट प्रभावित हुए हैं। साथ ही कुछ मार्गों पर निगम की बसें भी फंसी पड़ी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App