एचएमवी में इंस्पायर साइंस कैंप

By: Jul 28th, 2018 12:02 am

जालंधर — हंस राज महिला महाविद्यालय में डीएसटी द्वारा आयोजित पाचवें इंस्पायर साइंस कैंप के पांचवें दिवस का आरंभ मुख्यातिथि डा. एसके डोगरा आईआईटी, कानपुर के संभाषण के विषय ‘कैमिस्ट्री इस बिगर देन लाइफ ’ के द्वारा संबोधित किया गया। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि वह अपनी समस्याओं को शिक्षक के समक्ष रखने में शर्म महसूस न करें, बल्कि अपने मन की बातों को शिक्षक के साथ साझा करें। उन्होंने रसोई घर में मिथेन गैंस के लाभों के विषय में चर्चा की। डा. अंजना भाटिया ने चार ग्रुप में क्विज टीम को आयोजन किया। इसमें टीम-सी ने प्रथम, टीम-बी ने द्वितीय एवं टीम-ए ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डा. इंद्रजीत कौर ने रोल ऑफ साइंस एंड साइंटिसट इन आवर लाइफ  पर संभाषण प्रस्तुत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App