एचपीयू सेंटर फार इवनिंग स्टडीज  का भवन अनसेफ

By: Jul 19th, 2018 12:09 am

9शिमला  —हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सेंटर फार इवनिंग स्टडीज का भवन अनसेफ घोषित किया गया है। इस भवन में एचपीयू के इवनिंग कालेज की कक्षाएं चल रही हैं, लेकिन भवन बिल्कुल जर्जर हालत में है और अब इसके अनसेफ घोषित होने के बाद इसमें छात्रों की कक्षाएं लगाना या फिर किसी भी तरह का कार्यालय चलाना खतरे से खाली नहीं है। भवन के अनसेफ घोषित होने के बाद अब एचपीयू इसके लिए विकल्प भी तलाशने लगा है। कालेज का यह कैंपस स्कैडंल प्वाइंट के साथ ऐतिहासिक पोस्ट आफिस के भवन के साथ ही स्थित है। कालेज के कैंपस में दो भवन है जिसमें से एक ऐतिहासिक भवन है जिसमें एक पुस्तकालय सहित कालेज की कक्षाएं लगती हैं ,वहीं एक अन्य भवन कालेज के पास है जिसमें मैंसे ब्लॉक को अनसेफ घोषित किया गया है। इवनिंग स्टडीज संस्थान एचपीयू का ही हिस्सा है ,जोकि नौकरी के साथ उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के लिए सांध्यकालीन कक्षाओं के लिए चलाया गया है। इस संस्थान में हजारों की संख्या में प्रदेश भर से छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही है। कालेज में पीजी डिग्री के साथ ही यूजी डिग्री भी छात्रों को करवाई जा रही है। कालेज के पास पहले ही कैंपस की कमी है और अब एक ब्लॉक के अनसेफ होने के बाद इस ब्लाक में भी न तो छात्रों की कक्षाएं लग पाएगी न ही किसी तरह का कोई कार्यालय इस भवन में चल पाएगा, हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन इसे लेकर विकल्प तलाशने में लग गया है। प्रशासन इस दिशा में ही प्रयास कर रहा है कि भवन के अनसेफ होने के बाद इस भवन में कक्षाएं न चलाने की जगह इसके लिए कोई दूसरा विकल्प तलाशा जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App