एनएच की जमीन की हफ्ते में करें निशानदेही

By: Jul 17th, 2018 12:05 am

चंबा  —राजस्व विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग को आवश्यक निशानदेही देने का काम एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करे, ताकि विभाग चिंिहत स्थानों को अपने अधीन करने का काम शुरू कर सके। उपायुक्त ने यह निर्देश आज मंडे बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने शहर से निकलने वाले कूड़े कचरे के निस्तारण के लिए डंपिंग साइट को लेकर भी नगर परिषद अधिकारी को निर्देश जारी किए।  आवारा कुत्तों की समस्या के मुद्दे पर नगर परिषद अधिकारी ने उपायुक्त को अवगत करते हुए कहा कि चंबा शहर में 142 आवारा कुत्तों की पहचान कर ली गई है।  नगर परिषद जल्द ही इन्हें पकड़ने की मुहिम शुरू करने वाली है।  उपायुक्त ने जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित स्पोर्ट्स कान्प्लेक्स के निर्माण से जुड़ी औपचारिकताएं अविलंब पूरा करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले के सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों निर्देश दिए जाए, ताकि अस्पताल मे आने वाला कोई ऐसा मरीज जिसके पास स्वास्थ्य कार्ड मौजूद ना हो उसे उसी समय स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाने को लेकर आवश्यक जानकारी मुहैया की जाए ,ताकि ऐसे मरीजों को बिना स्वास्थ्य कार्डों  के चिकित्सा से जुड़ी सुविधाओं से वंचित ना रहना पड़े।  यदि संभव हो तो उसी दिन स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।   बरसात के सीजन के मददेनजर उपायुक्त ने एक बार फिर से सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य विभाग को इस दिशा में अभी तक किए गए कार्यों और चलाई गई गतिविधियों की रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपने के लिए कहा।  उन्होंने कहा कि पहले से दिए गए निर्देशों के अनुरुप जिला प्रशासन को साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।  विशेष तौर से बरसात के दिनों में मच्छरों की समस्या से निपटने को लेकर उपायुक्त ने नगर परिषद को फागिंग मशीन की उपलब्धता जल्द सुनिश्चित करने के लिए कहा ,ताकि  मशीन का इस्तेमाल करके मच्छरों से बचाव किया जा सके।  उपायुक्त ने यह भी कहा कि विभाग अपने स्तर पर भांग उखाड़ो मुहिम में  सक्रियता दिखाएं।  विभागीय परिसरों के समीप उगे भांग के पौधों को उखाड़ने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की ही रहेगी।  इसी तरह लोक निर्माण विभाग भी सड़कों के किनारे उगे भांग के पौधों को नष्ट करने को लेकर कदम उठाए।  इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त हेमराज बैरवा,  पुलिस अधीक्षक डाक्टर मोनिका , सहायक आयुक्त रम्या चौहान,  परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजीव ठाकुर,  जिला योजना अधिकारी गौतम शर्मा,  प्रधानाचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सुमन मिन्हास  अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग दिवाकर पठानिया,  जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विजय सिंह हमलाल समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App