एनसीसी को चुने 29 कैडेट्स

By: Jul 28th, 2018 12:05 am

संतोषगढ़ – स्थानीय स्नातकोतर महाविद्यालय भटोली में शुक्रवार को एनसीसी के कैडेट्स का चयन किया गया। इसमें महाविद्यालय के काफी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एनसीसी के कैडेट्सों का चयन एनसीसी आफिसर योगेश फुल के नेतृत्व में किया गया। इसमें पहले वर्ष के लिए कुल 29 कैडेट्सों को चुना गया। इसमें 20 छात्र व नौ छात्राएं शामिल है। इन कैडेट्सों का चयन प्रथम एचपी बीएन एनसीसी कंपनी सोलन के सूबेदार बलंवत सिंह व हवलदार प्रवीन कुमार द्वारा किया गया। भटोली कालेज की प्राचार्य नरेश वाला ने बताया कि एनसीसी की चयन प्रक्रिया में काफी छात्रों ने उत्साह के साथ हिस्सा लेकर एनसीसी में शामिल होने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि चयनित कैडेट्सों में गुरमीत सिंह, अश्वनी कुमार, हनि कुमार, रोहित कुमार, अभिजीत डोगरा, तेज मोहम्मद, बलजीत सिंह, अदित्य राणा, अभिषेक सहोड़, प्रासुन ठाकुर, सुरेश कुमार, विवेक शर्मा, अंकित कुमार, राजन, हरशित चौधरी, बलराज, राजन वाली, दयाल सिंह, दिवेश सिंह, तनु शर्मा, नम्रता, काजल, मनप्रीत कौर, प्रीति सैणी, दीप्ती शर्मा, सीमा, तनु व रमा चौधरी आदि शामिल है। एनसीसी में भर्ती हुए कैडेट्सों को प्रधानाचार्य नरेश वाला ने बधाई देते हुए उनके सफल भविष्य की कामना की। वही इस मौके पर वरिष्ठ अद्यीक्षक अनिल शर्मा, अद्यीक्षक ंइंद्रजीत सहोड़, एनसीसी आफिसर योगेश कुमार फूल, विनोद कुमार, प्रो.सुखदेव सिंह राणा, प्रो.राकेश वर्मा, प्रो.अर्पणा कुमारी, प्रो.संगीता व प्रो.सीमा गुप्ता सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App